भारत में अगस्त 2023 में आएंगी ये 7 अपकमिंग कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 02:57 pm । स्तुति । टोयोटा रुमियन
- 145 Views
- Write a कमेंट
जुलाई का महीना नई कारों की लॉन्चिंग के साथ काफी रोमांचक रहा है, अब अगस्त का महीना भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। अगस्त में सिट्रोएन, टोयोटा, टाटा, मर्सिडीज़ बेंज और वोल्वो जैसी कंपनियां अपनी कई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जबकि हुंडई अपनी कारों के नए एडिशन उतारने वाली है। यहां देखें अगस्त महीने में किन कारों पर रहेगी सबकी नज़र:
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कंपनी की भारत में चौथी कार होगी। यह सी3 हैचबैक का ही लंबा वर्जन है जो 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगा। इसके 7-सीटर वर्जन में भी तीसरी रो पर रिमूवेबल सीटें मिलेंगी।
सी3 एयरक्रॉस कार में सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि कंपनी इसमें इंजन को ज्यादा ट्यून करके पेश करेगी। सी3 हैचबैक में यह इंजन 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस अपकमिंग एसयूवी कार में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। अनुमान है कि कंपनी इसमें भविष्य में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
अनुमान है कि सी3 एयरक्रॉस कार की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर से रहेगा।
टोयोटा रुमियन
मारुति अर्टिगा के रिबैज्ड वर्जन टोयोटा रुमियन की बिक्री अगस्त तक शुरू हो सकती है। मारुति-टोयोटा के दूसरे शेयर्ड मॉडल्स की तरह ही यह अपकमिंग कार भी अर्टिगा से मिलती जुलती होगी, लेकिन इसकी फ्रंट प्रोफाइल, अपहोल्स्ट्री कलर और अलॉय व्हील्स में कई बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे।
अपकमिंग रुमियन में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रुमियन के साउथ अफ्रीकन वर्जन में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक की चॉइस मिलती है, जबकि इसके भारतीय वर्जन में इंजन के साथ मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
रुमियन कार में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
अनुमान है कि टोयोटा रुमियन की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी ई8
महिंद्रा 15 अगस्त को एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें एक्सयूवी 700 ईवी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन एक्सयूवी ई8 को पेश किया जा सकता है।
अपकमिंग एक्सयूवी 700 ईवी की स्टाइलिंग अपने पेट्रोल-डीजल वर्जन से मिलती जुलती होगी, लेकिन इसका फ्रंट लुक एकदम नया होगा, साथ ही इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और एक्सटीरियर पर ब्रॉन्ज़ एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर में भी कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
अनुमान है कि महिंद्रा एक्सयूवी ई8 की कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। इसके अलावा एक्सयूवी ई8 के साथ शोकेस की गई चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों से जुड़े कुछ नए अपडेट भी हमें देखने को मिल सकते हैं।
टाटा पंच सीएनजी
टाटा पंच कंपनी की चौथी सीएनजी कार होगी। भारत में इसे अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया गया था। अल्ट्रोज़ सीएनजी की बिक्री फिलहाल जारी है।
पंच सीएनजी में ड्यूल-सिलेंडर सेटअप दिया गया है जिसके चलते इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस मिलेगा। पंच माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन मिलेगा जिसका सर्टिफाइड माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम के आसपास बताया गया है।
टाटा पंच सीएनजी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
अनुमान है कि पंच सीएनजी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर सीएनजी से रहेगा।
2023 मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी
नई मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी को भारत में 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी कार को नया जनरेशन अपग्रेड दिया जा रहा है जिसके चलते यह अब लुक्स में ज्यादा प्रीमियम और शार्प नज़र आएगी।
इसके एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव होंगे, जबकिइसके इंटीरियर में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। यह गाड़ी सी-क्लास से इंस्पायर्ड है, इंटीरियर पर इसमें 11.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा जिसे वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया जाएगा।
2023 मर्सिडीज़ जीएलसी में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसमें इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
अनुमान है कि नई मर्सिडीज़ जीएलसी की कीमत 60 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से रहेगा।
ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बिक्री भारत में 18 अगस्त से शुरू होगी। इन दोनों गाड़ियों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई हल्के-फुल्के बदलाव नज़र आएंगे, जबकि सबसे बड़ा अपडेट इसमें रेंज और परफॉर्मेंस का दिया जाएगा।
ऑडी ई-ट्रोन फेसलिफ्ट में दो बड़े बैटरी पैक्स 89 किलोवाट और 106 किलोवाट दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी के 106 किलोवाट बैटरी पैक की रेंज 600 किलोमीटर के आसपास होगी। ऑडी ई-ट्रोन में ड्यूल मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी जाएगी, जबकि ई-ट्रॉन स्पोर्ट्सबैक फेसलिफ्ट में तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी जो 503 पीएस की पावर और 973 एनएम का टॉर्क जनरेट करेंगी।
अनुमान है कि इन दोनों कारों की कीमत 1.1 करोड़ रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स, मर्सिडीज़ ईक्यूसी और जैगुआर आई-पेस से रहेगा।
वोल्वो सी40 रिचार्ज
वोल्वो की लॉन्च होने वाली नई इलेक्ट्रिक कार सी40 रिचार्ज होगी। यह एक्ससी40 रिचार्ज एसयूवी का कूपे वर्जन है, लेकिन इसमें कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे। इसमें एसयूवी कार जैसी ही स्टाइलिंग और फीचर्स दिए जाएंगे।
इस गाड़ी में 78 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया जाएगा। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर बताई गई है। सी40 रिचार्ज 150 किलोवाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस इलेक्ट्रिक कूपे-एसयूवी की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत 27 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
इस अपकमिंग कार में 9-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटिंग और कूलिंग फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, सात एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वोल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। इसके मुकाबले में किया ईवी6, हुंडई आयोनिक 5, बीएमडब्ल्यू आई4 और एक्ससी40 रिचार्ज जैसी कारें मौजूद हैं।