Login or Register for best CarDekho experience
Login

10 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं 6 एयरबैग वाली कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: मई 03, 2023 10:36 am । सोनू
320 Views

इन कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं मिलते हैं, लेकिन टॉप लाइन मॉडल्स में यह सेफ्टी फीचर दिया गया है

भारत में इन दिनों कार खरीदते समय ग्राहक सेफ्टी को अहमियत देने लगे हैं। कार कंपनियां भी अब इस बात पर ध्यान दे रही हैं और सरकार ने भी सेफ्टी को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं, जिसके फलस्वरूप आज मार्केट में आपको मास-मार्केट कारों में भी अच्छे-खासे सेफ्टी फीचर मिलने लगे हैं। जल्द ही सरकार कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड करने वाली है। ऐसे में आज यहां हमने 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली उन टॉप 5 कारों की लिस्ट तैयार की है जिसमें छह एयरबैग मिल रहे हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

वेरिएंट

एस्टा

कीमत

Rs 7.95 लाख रुपये से

ग्रैंड आई10 निओस छह एयरबैग के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है। इसमें चार एयरबैग बेस मॉडल से स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि टॉप मॉडल एस्टा में कर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

मारुति बलेनो

वेरिएंट

जेटा से

कीमत

Rs 8.38 लाख रुपये

मारुति ने बलेनो के सेकंड टॉप मॉडल जेटा से छह एयरबैग दिए हैं। इसमें ड्यूल एयरबैग, हिल होल्ड, ईएसपी, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टोयोटा ग्लैंजा

वेरिएंट

जी से

कीमत

Rs 8.58 लाख रुपये

बलेनो के रीबैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा में भी छह एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि टोयोटा ने उसी वेरिएंट की कीमत बलेनो से 20,000 रुपये ज्यादा रखी है। बलेनो की तरह इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके जी वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और टॉप मॉडल वी में 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

हुंडई ऑरा

वेरिएंट

एसएक्स (ओ)

कीमत

Rs 8.61 लख रुपये से

ऑरा अपने सेगमेंट की इकलौती सेडान है जिसमें ये सेफ्टी फीचर दिया गया है। इसमें छह एयरबैग केवल टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में दिए गए हैं। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले ही फीचर दिए गए हैं और इसमें भी चार एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। एसएक्स (ओ) वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।

हुंडई आई20

वेरिएंट

एस्टा (ओ)

कीमत

Rs 9.77 लाख रुपये से

इस लिस्ट में हुंडई आई20 सबसे महंगी कार है और इसमें सबसे ज्यादा फीचर भी मिलते हैं। इसके टॉप मॉडल एस्टा (ओ) में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर कैमरा, और ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस की तरह इसमें चार एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं।

साल के आखिर तक इस लिस्ट में और कई कारें शामिल हो जाएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा एयरबैग से यह जरूरी नहीं है कि कार की सेफ्टी रेटिंग बेहतर ही हो। कार को सुरक्षित बनाने के लिए उसकी बिल्ड क्वालिटी में सुधार और उसमें कई एक्टिव सेफ्टी सिस्टम देना जरूरी है, तभी कार ज्यादा सुरक्षित हो सकती है। इस बात को हम किया कैरेंस का उदाहरण लेकर समझ सकते है, इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इसके बावजूद इसे 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

Share via

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई ऑरा

4.4200 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई आई20

4.5126 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा ग्लैंजा

4.4254 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

4.4217 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति बलेनो

4.4609 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
Rs.4.97 - 5.87 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत