• English
  • Login / Register

10 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं 6 एयरबैग वाली कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: मई 03, 2023 10:36 am । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 320 Views
  • Write a कमेंट

इन कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं मिलते हैं, लेकिन टॉप लाइन मॉडल्स में यह सेफ्टी फीचर दिया गया है

Most Affordable Cars With 6 Airbags

भारत में इन दिनों कार खरीदते समय ग्राहक सेफ्टी को अहमियत देने लगे हैं। कार कंपनियां भी अब इस बात पर ध्यान दे रही हैं और सरकार ने भी सेफ्टी को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं, जिसके फलस्वरूप आज मार्केट में आपको मास-मार्केट कारों में भी अच्छे-खासे सेफ्टी फीचर मिलने लगे हैं। जल्द ही सरकार कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड करने वाली है। ऐसे में आज यहां हमने 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली उन टॉप 5 कारों की लिस्ट तैयार की है जिसमें छह एयरबैग मिल रहे हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

2023 Hyundai Grand i10 Nios

वेरिएंट

एस्टा

कीमत

Rs 7.95 लाख रुपये से

ग्रैंड आई10 निओस छह एयरबैग के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है। इसमें चार एयरबैग बेस मॉडल से स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि टॉप मॉडल एस्टा में कर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

मारुति बलेनो

maruti baleno

वेरिएंट

जेटा से

कीमत

Rs 8.38 लाख रुपये

मारुति ने बलेनो के सेकंड टॉप मॉडल जेटा से छह एयरबैग दिए हैं। इसमें ड्यूल एयरबैग, हिल होल्ड, ईएसपी, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टोयोटा ग्लैंजा

Toyota Glanza

वेरिएंट

जी से

कीमत

Rs 8.58 लाख रुपये

बलेनो के रीबैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा में भी छह एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि टोयोटा ने उसी वेरिएंट की कीमत बलेनो से 20,000 रुपये ज्यादा रखी है। बलेनो की तरह इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके जी वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और टॉप मॉडल वी में 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

हुंडई ऑरा

Hyundai Aura

वेरिएंट

एसएक्स (ओ)

कीमत

Rs 8.61 लख रुपये से

ऑरा अपने सेगमेंट की इकलौती सेडान है जिसमें ये सेफ्टी फीचर दिया गया है। इसमें छह एयरबैग केवल टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में दिए गए हैं। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले ही फीचर दिए गए हैं और इसमें भी चार एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। एसएक्स (ओ) वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।

हुंडई आई20

वेरिएंट

एस्टा (ओ)

कीमत

Rs 9.77 लाख रुपये से

इस लिस्ट में हुंडई आई20 सबसे महंगी कार है और इसमें सबसे ज्यादा फीचर भी मिलते हैं। इसके टॉप मॉडल एस्टा (ओ) में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर कैमरा, और ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस की तरह इसमें चार एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं।

साल के आखिर तक इस लिस्ट में और कई कारें शामिल हो जाएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा एयरबैग से यह जरूरी नहीं है कि कार की सेफ्टी रेटिंग बेहतर ही हो। कार को सुरक्षित बनाने के लिए उसकी बिल्ड क्वालिटी में सुधार और उसमें कई एक्टिव सेफ्टी सिस्टम देना जरूरी है, तभी कार ज्यादा सुरक्षित हो सकती है। इस बात को हम किया कैरेंस का उदाहरण लेकर समझ सकते है, इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इसके बावजूद इसे 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience