2023 में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे ये 10 कार कंपेरिजन
संशोधित: जनवरी 02, 2024 03:44 pm | भानु | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 121 Views
- Write a कमेंट
एक नई कार खरीदने के लिए काफी रिसर्च और समय की जरूरत पड़ती है और इस प्रोसेस में अपने लिए एक सही मॉडल चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। इस चीज के लिए कारदेखो के यूजर्स ने कंपेरिजन टूल का उपयोग किया और साल 2023 में ये 10 कार कंपेरिजन सबसे ज्यादा सर्च किए गए जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:
हुंडई क्रेटा vs किआ सेल्टोस


एक्स-शोरूम कीमत |
|
हुंडई क्रेटा |
किआ सेल्टोस |
10.87 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये |
10.90 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये |
काफी लंबे समय से हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दबदबा बना हुआ है मगर किआ सेल्टोस को 2023 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था जिससे इन दोनों कारों के बीच कॉम्पिटशन और ज्यादा कड़ा हो गया। ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कारदेखो पर 2023 में इन दोनों के बीच कंपेरिजन को सबसे ज्यादा देखा गया।
दोनों कोरियन कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है और दोनों में समान पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं मगर सेल्टोस के अपडेटेड मॉडल में नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। क्रेटा के मुकाबले किआ सेल्टोस में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं और इसका डिजाइन भी काफी स्पोर्टी है। यदि आपको भी दोनों के बीच किसी एक कार को चुनने में है कोई कंफ्यूजन तो देखें ये डीटेल्ड कंपेरिजन या फिर क्रेटा के 2024 मॉडल के लॉन्च होने का करें इंतजार।
हुंडई एक्सटर vs टाटा पंच


एक्स-शोरूम कीमत |
|
हुंडई एक्सटर |
टाटा पंच |
6 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये |
6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये |
हुंडई एक्सटर के लॉन्च होने से पहले एक लंबे समय से टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एकमात्र कार के तौर पर उपलब्ध थी। इसलिए 2023 में ये कारदेखो पर दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया गया कंपेरिजन है। टाटा पंच के मुकाबले हुंडई एक्सटर में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं और इसे इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड भी मिल चुका है। हालांकि टाटा पंच को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। दोनों में से आपके लिए कौनसी कार रहेगी बेहतर क्लिक कर देखिए ये कंपेरिजन।
मारुति ब्रेजा vs टाटा नेक्सन


एक्स-शोरूम कीमत |
|
मारुति ब्रेजा |
टाटा नेक्सन |
8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये |
8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये |
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी सारे मॉडल्स उपलब्ध हैं और इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन के बीच कड़ी टक्कर रहती है। टॉप 10 कार कंपेरिजन सर्च में इन दोनों के बीच कंपेरिजन को देखना तो तय ही माना जा रहा था। नेक्सन के कंपेरिजन में ब्रेजा का डिजाइन एक ट्रेडिशनल एसयूवी जैसा है जिसमें पावरफुज पेट्रोल इंजन और सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन को 2023 में बड़ा अपडेट दिया गया है जिसका डिजाइन नया है और इसमें नए फीचर्स और नए ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। दोनों कारों के बीच है कितना अंतर क्लिक कर देखिए यहां।
मारुति बलेनो vs मारुति फ्रॉन्क्स


मारुति फ्रॉन्क्स को 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था जो मारुति बलेनो पर बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी कार है। पूरे देश में कस्टमर्स को ये जानने की इच्छा रही कि क्या आखिर बलेनो के मुकाबले फ्रॉन्क्स के लिए ज्यादा कीमत देकर इसे खरीदना रहेगा बेहतर। दोनों ही कारों में एक जैसे फीचर्स और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि फ्रॉन्क्स में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है। आप यहां क्लिक कर दोनों मॉडल्स का कंपेरिजन कर सकते हैं और साथ ही यहां क्लिक कर जान सकते हैं क्या बलेनो के टॉप मॉडल की कीमत में आने वाले फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट को खरीदना रहेगा बेहतर?।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन vs महिंद्रा एक्सयूवी700


एक्स-शोरूम कीमत |
|
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन |
महिंद्रा एक्सयूवी700 |
13.26 लाख रुपये vs 24.53 लाख रुपये |
14.03 लाख रुपये vs 26.57 लाख रुपये |
2023 में महिंद्रा की दो पॉपुलर एसयूवी को काफी कंपेयर किया गया। 2021 में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के मुकाबले में महिंद्रा एक्सयूवी700 को उतारा गया था। एक्सयूवी700 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है और इसमें बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जबकि स्कॉर्पियो एन का डिजाइन काफी रग्ड है और ये एक 3 सीटर कार है जिसमें रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। दोनों में अलग अलग पावर एवं टॉर्क आउटपुट के एक जैसी कैपेसिटी वाले इंजन दिए गए हैं जिनमें ऑल व्हील और 4 व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। यदि आपको महिंद्रा की इन दोनों एसयूवी को लेकर है कोई कंफ्यूजन तो देखें ये कंपेरिजन।
टाटा नेक्सन vs टाटा पंच


एक्स-शोरूम कीमत |
|
टाटा नेक्सन |
टाटा पंच |
8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये |
6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये |
टाटा पंच और टाटा नेक्सन को लेकर 2023 में काफी कंपेरिजन देखे गए। चूंकि ये दोनों अलग अलग सेगमेंट की कारें हैं मगर दोनों का स्टांस एसयूवी जैसा है इसलिए कस्टमर्स इन दोनों में से अपने लिए किसी एक को चुनने को लेकर कंफ्यूज नजर आए। जहां टाटा नेक्सन अपडेटेड डिजाइन ज्यादा पावरफुल इंजन और बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध है तो वहीं पंच में एक ज्यादा अफोर्डेबल कार है जिसमें अच्छा माइलेज देने वाले सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। दोनों कारों के बीच कंपेरिजन जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मारुति अर्टिगा vs मारुति एक्सएल6


एक्स-शोरूम कीमत |
|
मारुति अर्टिगा |
मारुति एक्सएल6 |
8.64 लाख रुपये से लेकर 13.08 लाख रुपये |
11.56 लाख रुपये से लेकर 14.82 लाख रुपये |
मारुति अर्टिगा और मारुति एक्सएल6 दोनों ही एक 3 रो एमपीवी है। मगर इन दोनों की कीमत अलग है। दोनों में एक ही जैसा पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है मगर इन दोनों के डिजाइन और फीचर्स अलग हैं। अर्टिगा में 7 पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं और ये काफी अफोर्डेबल भी है वहीं एक्सएल6 एक 6 सीटर कार है जिसकी फीचर लिस्ट काफी बड़ी है मगर इसकी कीमत ज्यादा है। यदि आप दोनों में से किसी एक चुनने को लेकर है कंफ्यूज तो देखें ये कंपेरिजन।
हुंडई वेन्यू vs मारुति ब्रेजा


एक्स-शोरूम कीमत |
|
हुंडई वेन्यू |
मारुति ब्रेजा |
7.89 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये |
8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये |
सब कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एक और पॉपुलर कंपेरिजन हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा के बीच का रहा। वेन्यू को हुंडई ने अपडेट देकर इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया था। दूसरी तरफ ब्रेजा में एक ट्रेडिशनल डिजाइन वाली एसयूवी है जिसका केबिन काफी स्पेशियस है। दोनों कारों में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं मगर वेन्यू में ज्यादा इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1.5 लीटर डीजल भी शामिल है। दोनों कारों का यहां क्लिक कर कंपेरिजन देखें।
हुंडई वेन्यू vs किआ सोनेट


एक्स-शोरूम कीमत |
||
हुंडई वेन्यू |
किआ सोनेट |
किआ सोनेट 2024 |
7.89 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये |
7.79 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये |
8 लाख रुपये से शुरू (अनुमानित) |
हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। वेन्यू और सोनेट में एक जैसे ही पावरट्रेन और फीचर्स दिए गए हैं मगर सोनेट का अपडेटेड मॉडल जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा जिसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। वेन्यू के मुकाबले सोनेट में क्या कुछ दिया गया है ज्यादा ये जानने के लिए क्लिक करें।
मारुति बलेनो vs मारुति स्विफ्ट


एक्स-शोरूम कीमत |
|
मारुति बलेनो |
मारुति स्विफ्ट |
6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये |
5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये |
टॉप 10 कार कंपेरिजन की लिस्ट में सबसे आखिर में मारुति बलेनो और स्विफ्ट है। साइज और प्रीमियम फीचर्स के मोर्चे पर ये दोनों कारें अलग हैं मगर दोनों में एक जैसे पावरट्रेन दिए गए हैं जिनकी कीमत भी एकदूसरे के लगभग आसपास ही है। जहां एक तरफ बलेनो ज्यादा स्पेस के चलते एक फैमिली कार है तो वहीं स्विफ्ट स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए पसंद की जाती है। दोनों में से आपके लिए कौनसी है बेहतर जानने के लिए क्लिक करें।
यदि आप अपने लिए कोई नई कार ढूंढ रहे हैं और दो से ज्यादा मॉडल्स के बीच किसी एक को चुनने में कंफ्यूजन है तो हमारे कंपेरिजन पेज पर क्लिक कर अपने लिए बेहतर ऑप्शन चुनें।