स्कोडा कुशाक को मिली 15,000 से ज्यादा बुकिंग, कंपनी की सालाना सेल्स में हुआ 116 प्रतिशत इजाफा
स्कोडा कुशाक को चार महीने में 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है।
- स्कोडा की सालाना सेल्स में कुशाक की वजह से 116 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
- कुशाक स्कोडा की 2.0 बिजनेस प्लान का पहला प्रोडक्ट है। इसे एमक्यूबी ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
- यह तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है।
- इसमें 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है।
- इस एसयूवी कार की कीमत 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
स्कोडा कुशाक कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। जून महीने में लॉन्च हुई इस एसयूवी कार की अब तक 15,000 से ज्यादा यूनिट बिक गई है। यह प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसकी प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
कुशाक में 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। टर्बो इंजन केवल इसके टॉप मॉडल स्टाइल में ही दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
स्कोडा की ये एसयूवी कार तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलती है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए स्कोडा स्लाविया कार के बारे में 11 खास बातें
कुशाक एसयूवी की वजह से स्कोडा की सेल्स में 116 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्कोडा जल्द ही एक प्रीमियम सेडान कार भी लाने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को बंद हो चुकी रैपिड सेडान से रिप्लेस करेगी। यह रैपिड से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होगी। भारत में इसे स्कोडा स्लाविया नाम से उतारा जाएगा।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस