• English
  • Login / Register

जापान में लॉन्च हुई सुज़ुकी एक्सबी

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2017 12:36 pm । raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Suzuki XBee

सुज़ुकी ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सबी को जापान में लॉन्च कर दिया है। यहां सुज़ुकी एक्सबी की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 12.64 लाख रूपए तक जाती है।

Suzuki XBee

सुज़ुकी एक्सबी को हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस, नई स्विफ्ट और डिजायर भी बनी हैं। सुज़ुकी एक्सबी का डिजायन जापान में उपलब्ध हस्टलर से मिलता है। इस के केबिन में काफी सारे फीचर इग्निस से लिए गए हैं, इस लिस्ट में इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील और क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट समेत कई फीचर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट (डीएसबीएस), बेक-अप ब्रेक सपोर्ट कोलिशन-मिटिगेशन सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।

Suzuki XBee

सुज़ुकी एक्सबी में बलेनो आरएस वाला 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 99 पीएस और टॉर्क 150 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने इस में सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (एसएचवीएस) का भी इस्तेमाल किया है। ऑफ-राइडिंग का शौक रखने वालों के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी इस कार में रखा गया है।

Maruti Suzuki Ignis

क्या भारत आएगी सुज़ुकी एक्सबी ?

Suzuki XBee

सुज़ुकी एक्सबी का डिजायन काफी आकर्षक और मॉर्डन है। कई मामलों में यह मारूति इग्निस से मिलती-जुलती है। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां आकर्षक डिजायन और एडवांस फीचर की बदौलत मारूति इग्निस को काफी पसंद किया गया है। इसे हर महीने करीब तीन हजार से चार हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। माइक्रो एसयूवी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस एसयूवी को भी यहां पर उतार सकती है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience