हुंडई एक्सटर भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 10 जुलाई होगी लॉन्च
हुंडई एक्सटर कार की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है
- इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया जाएगा।
- इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और छह स्टैंडर्ड एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- भारत में एक्सटर कार की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई एक्सटर एसयूवी को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी तस्वीरों के जरिये एक्सटर कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठा चुकी है और इस गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा चुका है, लेकिन अब पहली बार है इस गाड़ी को भारत की सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है।
नई तस्वीरों में क्या आया नज़र?
जारी हुए नए स्पाय वीडियो में हमें हुंडई एक्सटर कार की केवल साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है जिसमें यह गाड़ी पूरी तरह कवर से ढकी दिख रही है। इस टेस्टेड मॉडल में एच-शेप्ड टेललैंप लगे हुए नज़र आए हैं। कैमरे में कैद मॉडल को व्हाइट कलर शेड में ब्लैक रूफ रेल्स के साथ देखा गया है, साइड पर इसमें सिल्वर अलॉय व्हील्स लगे हुए नज़र आए हैं।
पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस इंजन के साथ इसमें फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दी जाएगी। इस गाड़ी के सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन पेट्रोल वर्जन के मुकाबले कम पावर आउटपुट जनरेट करेगा।
फीचर्स व सेफ्टी
हुंडई ने एक्सटर कार के इंटीरियर से हाल ही में पर्दा उठाया है। इस गाड़ी के केबिन का लुक ग्रैंड आई10 निओस जैसा ही लगता है। एक्सटर कार में इससे मिलते-जुलते फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल कैमरा के साथ डैशकैम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
प्राइस व मुकाबला
अनुमान है कि हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले मिलेंगे ये 5 एडिशनल फीचर्स
हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें
Its seems to be a valuable car as the specifications given . I like it .