हुंडई एक्सटर के इंटीरियर औ र फीचर्स की जानकारी आई सामने, 10 जुलाई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 15, 2023 04:11 pm । स्तुति । हुंडई एक्सटर
- 7.8K Views
- Write a कमेंट
हुंडई एक्सटर एसयूवी को वेन्यू के नीचे पोज़िशन किया जाएगा और इसका मुकाबला टाटा पंच से रहेगा
- एक्सटर कार का इंटीरियर ग्रैंड आई10 निओस से इंस्पायर्ड लगता है।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस गाड़ी के व्हीलबेस की लंबाई 2450 मिलीमीटर और ऊंचाई 1631 मिलीमीटर होगी।
- इस एसयूवी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
- भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई ने एक्सटर एसयूवी के इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है, साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल भी साझा कर दी है। इस कार के एक्सटीरियर से जुड़ी कई अहम जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने एक्सटर कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। भारत में इस कार को 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
इंटीरियर
हुंडई एक्सटर की ऑल-ब्लैक इंटीरियर डिज़ाइन ग्रैंड आई10 निओस से इंस्पायर्ड लगती है। इसकी सेंटर कंसोल डिज़ाइन, डायमंड पैटर्न वाला डैशबोर्ड और टरबाइन-शेप्ड एसी वेंट्स निओस हैचबैक से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं।
इसमें ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक और ऑरा सेडान जैसा स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, लेकिन इसे इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है। एक्सटर कार में सीटों पर भी सेमी-लैदर अपहोल्स्ट्री मिलती है।
एक्सटर एसयूवी में वेन्यू से मिलता-जुलता फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसके बीच में 4.2-इंच टीएफटी एमआईडी को पोज़िशन किया गया है। इसके अलावा इस अपकमिंग कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम 60 ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर, वॉइस कमांड, मल्टी-लेंग्वेज इंफोटेनमेंट और एलेक्सा के जरिये हिंदी और इंग्लिश भाषा में होम-टू-कार वॉइस कमांड को भी सपोर्ट करता है।
साइज
हुंडई का कहना है की एक्सटर के व्हीलबेस की लंबाई 2450 मिलीमीटर और ऊंचाई 1631 मिलीमीटर है। इसके व्हीलबेस का साइज निओस के बराबर है, लेकिन यह गाड़ी इससे 111 मिलीमीटर ऊंची है।
अन्य डिटेल्स
एक्सटर कार पांच वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में आएगी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया जायेगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ये अपडेट आ सकते हैं नजर
कंपनी इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ और ड्यूल-कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स देना पहले ही कंफर्म कर चुकी है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कीमत व मुकाबला
भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।