Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार 700 हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये

संशोधित: जून 18, 2019 11:59 am | nikhil | महिंद्रा थार 2015-2019

महिंद्रा जल्द ही फर्स्ट-जनरेशन थार को बंद करेगी। चूंकि थार भारतीय बाजार में बेहद पॉपुलर कार है, ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए महिंद्रा ने थार का 700 मार्क एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है।

जैसा की नाम से साफ़ है, इसकी केवल 700 यूनिट ही बाजार में उतारी जाएगी। उसके बाद कंपनी मौजूदा थार को बंद कर, अगले साल इसका सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। सेकंड जनरेशन थार को 2020-ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है।

आइये जानें क्या है ख़ास महिंद्रा थार 700 में:-

  • कंपनी ने इसे कई कॉस्मेटिक बदलावों के बाद उतारा है। इसमें 16-इंच के नए 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • थार 700 के साइड प्रोफाइल और बोनट पर स्टीकर दिए गए हैं।
  • कार की फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक कलर और फ्रंट बम्पर पर सिल्वर कलर फिनिशिंग दी गई है।

  • कार में केबिन में लेदर सीटें, 'थार' बैजिंग के साथ दी गई है।
  • यह दो कलर विकल्पों: एक्वामरीन और नापोली ब्लैक में उपलब्ध है।

  • कार के फ्रंट फेंडर पर आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर के साथ 'थार 700' की बैजिंग गई है।
  • थार 700 के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) की पेशकश भी की गई है।
  • इसके अलावा, थार 700 में रेग्युलर मॉडल वाले सभी फीचर्स भी मिलेंगे। इनमें मैनुअल एसी, फ्रंट कप होल्डर, विंडशील्ड डीमिस्टर, लॉक के साथ ग्लव बॉक्स और 12-वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट आदि शामिल हैं।
  • महिंद्रा थार 700 में सीआरडीई वेरिएंट वाला 2.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105पीएस की पावर और 247एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली महिंद्रा थार 700 में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

थार 700 के लॉन्च के साथ, महिंद्रा ने थार सीआरडीई में भी एबीएस की पेश कर दी है। इसे ऑप्शनल तौर पर पेश किया गया है। एबीएस से लैस थार सीआरडीई की कीमत कुछ इस प्रकार हैं:-

थार सीआरडीई (बिना एबीएस के)

थार सीआरडीई (एबीएस)

थार 700

9.59 लाख रुपये

9.74 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

बात की जाए, सेकंड जनरेशन थार की तो इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर डिज़ाइन और फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। इसे बीएस6 इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई थार के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखा नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो का इंटीरियर

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 758 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत