टाटा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट का नया टीजर हुआ जारी, 6 अप्रैल को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2022 11:39 am । सोनू
- 878 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की 2025 तक 10 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है।
- टाटा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेट का टीजर जारी किया है।
- इसे साइज के मामले में नेक्सन और हैरियर के बीच पोजिशन किया जा सकता है।
- इस इलेक्ट्रिक गाड़ी से टाटा की नई डिजाइन थीम का पता चलेगा।
- वर्तमान में टाटा की नेक्सन और टिगॉर इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध हैं।
टाटा मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट का नया टीजर जारी किया है और इससे जुड़ी कुछ जानकारी बताई है। कंपनी इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन से 6 अप्रैल को पर्दा उठाएगी।
टाटा के इस नए कॉन्सेप्ट से कंपनी की नई डिजाइन थीम की जानकारी सामने आएगी। इस कॉन्सेप्ट व्हीकल का लुक टाटा की मौजूदा सभी कारों से अलग लग रहा है। इसमें एलईडी डीआरएल दी गई हैं जो गाड़ी की चौड़ाई तक फैली हुई हैं, वहीं बंपर पर ट्राएंगुलर शेप्ड में हेडलैंप्स को पोजिशन किया हुआ है। टीजर में स्लोपी रूफलाइन, स्पॉइलर और ईवी स्पेसिफिक ग्रे अलॉय व्हील पर मॉडर्न लाइनें जैसे डिजाइन एलिमेंट्स की झलक भी दिखाई गई है। टीजर में टाटा लोगो और ईवी बैजिंग की भी झलक देखने को मिली है।
Embrace what lies beyond the unknown and #DiscoverDifferent
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) April 2, 2022
Watch Our Brand-New Electric SUV Concept on 06.04.2022 at 12PM IST
Know more: https://t.co/9509vNm7Q9#EvolveToElectric pic.twitter.com/vTVWpXUM9E
टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को साइज के हिसाब से नेक्सन और हैरियर के बीच पोजिशन किया जा सकता है। कंपनी इसका आईसीई पावर्ड वर्जन भी उतार सकती है जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।
वर्तमान में टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सन और टिगॉर दो ही इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। नेक्सन इलेक्ट्रिक को इस समय सबसे ज्यादा डिमांड मिल रही है। यह एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से काफी अफोर्डेबल है। जल्द ही महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को नेक्सन ईवी के कंपेरिजन में उतारने वाली है।