जल्द टाटा लाएगी टियागो एनआरजी का नया एंट्री लेवल वेरिएंट
- टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड टियागो का क्रॉसओवर वर्जन है।
- टाटा इस गाड़ी के नए एक्सटी वेरिएंट में फुल व्हील कवर और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दे सकती है।
- वर्तमान में टियागो एनआरजी की प्राइस 6.83 लाख रुपए से 7.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टियागो एनआरजी के लोअर वेरिएंट एक्सटी के कुछ नए टीज़र जारी किए हैं। इस नए एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ टियागो एनआरजी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल हो जाएगी। वर्तमान में टियागो एनआरजी की प्राइस 6.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है।
Do you chase the XTraordinary?
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 31, 2022
Get ready for a dose of XTra eNeRGy coming your way!
Stay tuned!#Tiago #TiagoNRG #SeriouslyFun #LiveDifferent #TataMotorsPassengerVehicles #CarsDaily #Cargram #CarsOfInstagram #Hatchback pic.twitter.com/OmonEJMpAf
टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड टियागो के टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ पर बेस्ड है। यह स्टैंडर्ड टियागो का क्रॉसओवर वर्जन है, इसमें ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और सभी तरफ आकर्षक डिज़ाइन टच दिए गए हैं।
कंपनी टियागो एनआरजी के एक्सटी वेरिएंट में स्टैंडर्ड टियागो एक्स्टी वेरिएंट वाले फीचर्स दे सकती है, जिनमें फुल व्हील कवर, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कन्ट्रोल और 4-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टियागो एनआरजी में रेगुलर टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यही इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन टियागो एनआरजी के नए एक्सटी वेरिएंट के साथ भी दिया जा सकता है।
भारत में टियागो एनआरजी की प्राइस 6.83 लाख रुपए से 7.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, जबकि इसके स्टैंडर्ड वर्जन का कंपेरिजन मारुति वैगन आर और सेलेरियो से है।