• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ईवी Vs टियागो पेट्रोल: ऑन रोड प्राइस और रनिंग कॉस्ट कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 30, 2022 02:30 pm । सोनूटाटा टियागो ईवी

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

क्या पेट्रोल वर्जन के बजाय टियागो ईवी को लेना है फायदे का सौदा, जानेंगे यहांः

Tata Tiago EV Vs Tata Tiago Petrol

टाटा ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को लॉन्च कर दिया है और इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। टियागो कार अब तीन पावरट्रेन ऑप्शनः पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है।

यहां हमने टियागो ईवी और टियागो पेट्रोल एएमटी का वेरिएंट वाइज ऑन रोड प्राइस कंपेरिजन किया है जो कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट्स (ऑन रोड प्राइस बैंगलुरु)

टियागो ईवी

टियागो पेट्रोल एएमटी

अंतर

एक्सई

9.22 लाख रुपये

-

-

एक्सटी 19.2केडब्ल्यूएच

9.87 लाख रुपये

8.19 लाख रुपये

1.68 लाख रुपये

एक्सटी 24केडब्ल्यूएच

10.84 लाख रुपये

2.65 लाख रुपये

एक्सजेड+ 3.3किलोवॉट चार्जर

11.81 लाख रुपये

9 लाख रुपये

2.81 लाख रुपये

एक्सजेड+ 7.2किलोवॉट चार्जर

12.36 लाख रुपये

3.36 लाख रुपये

एक्सजेड+ टेक लक्स 3.3किलोवॉट चार्जर

12.36 लाख रुपये

-

-

एक्सजेड+ टेक लक्स 7.7किलोवॉट चार्जर

12.90 लाख रुपये

-

-

निष्कर्ष

  • टियागो पेट्रोल में एक्सटी वेरिएंट से एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है। हालांकि यदि हम एक्सटीए और ईवी के बेस मॉडल एक्सई का कंपेरिजन करें तो इनकी प्राइस में करीब एक लाख रुपये का अंतर है।

Tata Tiago EV

  • टियागो ईवी के एक्सटी वेरिएंट की कीमत आईसीई वेरिएंट से 2.65 लाख रुपये तक ज्यादा है। अगर आप 19.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वेरिएंट लेते हैं तो यह अंतर करीब 1.7 लाख रुपये का है।
  • अगर आप टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लेते हैं तो इसके लिए 3.36 लाख रुपये ज्यादा लगेंगे।
  • टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) दो बैटरी पैक ऑप्शनः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है जिनकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। टियागो इलेक्ट्रिक को डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं। 7.2किलोवॉट एसी चार्जर से इसे इतना चार्ज होने में करीब तीन घंटा 30 मिनट लगते हैं। इस चार्जर से इसके छोटे बैटरी पैक को चार्ज होने में करीब 2.6 घंटा लगते हैं। 

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी के ये फीचर्स जल्द टिगाॅर इलेक्ट्रिक में होंगे शामिल

रनिंग कॉस्ट

 

टियागो ईवी

टियागो पेट्रोल एएमटी

बैटरी कैपेसिटी / फ्यूल टैंक कैपेसिटी

19.2केडब्ल्यूएच

24केडब्ल्यूएच

35 लीटर

माइलेज

13.02 किलोमीटर/केडब्ल्यूएच

13.13 किलोमीटर/केडब्ल्यूएच

20.09 किलोमीटर प्रति लीटर (सर्टिफाइड)

पब्लिक चार्जिंग स्टेशन कॉस्ट प्रति यूनिट / फ्यूल कॉस्ट (बैंगलुरु में)

18 रुपये प्रति यूनिट (केडब्ल्यूएच)

101.94 रुपये प्रति लीटर

रेंज (सर्टिफाइड)

250 किलोमीटर

315 किलोमीटर

700 किलोमीटर

फुल चार्ज / फुल टैंक कॉस्ट

करीब 350 रुपये

करीब 450 रुपये

करीब 3500 रुपये

रनिंग कॉस्ट प्रति किलोमीटर

1.4 रुपये प्रति किलोमीटर

1.43 रुपये प्रति किलोमीटर

5 रुपये

मंथली रनिंग कॉस्ट (औसत 50 किलोमीटर डेली ड्राइव)

2,100 रुपये

2,145 रुपये

7,500 रुपये

20,000 किलोमीटर पर रनिंग कॉस्ट

28,000 रुपये

28,600 रुपये

1 लाख रुपये

हमनें बेंगलुरु प्राइस (फास्ट चार्जिंग सीसीएस-2 टाटा पावर स्टेशन) के आधार पर दोनों कारों के सर्टिफाइड माइलेज के जरिये इनकी डेली रनिंग कॉस्ट निकाली है। टियागो ईवी पर प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट करीब 1.4 रुपये है, वहीं टियागो पेट्रोल एएमटी को एक किलोमीटर चलाने पर 5 रुपये का खर्च आता है।

Maruti Celerio Vs Tata Tiago

यह भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक कार

अगर आप रोजाना औसत 50 किलोमीटर कार ड्राइव करते हैं तो टियागो ईवी पर महीने में करीब 2100 रुपये खर्च होंगे, वहीं टियागो पेट्रोल एएमटी पर इससे चौगुने से ज्यादा पैसे लगेंगे।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience