टाटा टियागो ईवी के ये फीचर्स जल्द टिगाॅर इलेक्ट्रिक में होंगे शामिल
संशोधित: सितंबर 30, 2022 11:01 am | सोनू | टाटा टियागो ईवी
- 1K Views
- Write a कमेंट
टाटा टियागो ईवी एक नई कार है, ऐसे में इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं जो जल्द कंपनी टियागो ईवी में भी देगी।
- टिगॉर इलेक्ट्रिक में रेन-सेंसिंग वाइपर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- इलेक्ट्रिक सेडान के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (एआरएआई रेंज 306 किलोमीटर) मिलना जारी रहेगा।
- टिगॉर ईवी तीन वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है।
- इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत 12.49 लाख से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार टियागो ईवी को हाल ही में लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आमतौर पर मिड-साइज या प्रीमियम हैचबैक कारों में ही मिलते हैं। टाटा टियागो ईवी एक नई कार है, ऐसे में इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं जो जल्द कंपनी टिगॉर ईवी में भी देगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिगॉर सेडान टियागो हैचबैक पर बेस्ड है। ऐसे में जल्द टिगॉर ईवी में भी इलेक्ट्रिक हैचबैक की तरह क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग, ऑटो-हेडलाइट और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कुछ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स भी इसमें टियागो ईवी वाले शामिल किए जाएंगे।
इन सब फीचर्स अपग्रेड के अलावा टिगॉर ईवी में अन्य कोई बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें पहले वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी Vs टिगॉर ईवी Vs नेक्सन ईवी : प्राइस, बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम कंपेरिजन
टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) तीन वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। यह इलेक्ट्रिक सेडान नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स, और अपकमिंग महिन्द्रा एक्सयूवी400 ईवी से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप मौजूद है।
यह भी देखें: टाटा टिगोर ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful