• English
    • Login / Register

    टाटा टियागो ईवी Vs टिगॉर ईवी Vs नेक्सन ईवी : प्राइस, बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम कंपेरिजन

    प्रकाशित: सितंबर 29, 2022 10:47 am । सोनूटाटा टियागो ईवी

    • 811 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा टियागो ईवी तीनों में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इनमें से कौनसी कार लेनी चाहिए, ये हम जानेंगे यहां

    Tata Tiago EV, Nexon EV Max, and Tigor EV

    टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी प्राइस 8.49 लाख से 11.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी (प्राइम और मैक्स) के साथ यह देश में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है।

    साइज कंपेरिजन

     

    टियागो ईवी

    टिगॉर ईवी

    नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

    लंबाई

    3769 मिलीमीटर

    3993 मिलीमीटर

    3993 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1677 मिलीमीटर

    1677 मिलीमीटर

    1811 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1536 मिलीमीटर

    1532 मिलीमीटर

    1606 मिलीमीटर / 1616 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2400 मिलीमीटर

    2450 मिलीमीटर

    2498 मिलीमीटर

    Tata Tigor EV

    तीनों कारों में टियागो इलेक्ट्रिक सबसे छोटी गाड़ी है। इसकी चौड़ाई टिगॉर ईवी के बराबर है जबकि ऊंचाई में यह टिगॉर इलेक्ट्रिक से 4 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। नेक्सन इलेक्ट्रिक यहां हर मामले में सबसे बड़ी कार है।

    बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम कंपेरिजन

    Tata Tiago EV charging

     

    टियागो ईवी

    टिगॉर ईवी

    नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

    बैटरी पैक

    19.2केडब्ल्यूएच/24केडब्ल्यूएच

    26केडब्ल्यूएच

    30.2केडब्ल्यूएच / 40.5केडब्ल्यूएच

    सर्टिफाइड रेंज

    250किलोमीटर/315किलोमीटर (एमआईडीसी सर्टिफाइड)

    306किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड)

    312किलोमीटर / 437किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड)

    चार्जिंग टाइम

    6.4 घंटा (3.3किलोवॉट)/3.6 घंटा (7.2किलोवॉट)

    0-80 प्रतिशत 8 घंटा 45 मिनट (15एम्पियर प्लग पॉइंट)

    8.5 घंटा (3.3किलोवॉट) / 6 घंटा (7.2किलोवॉट)

    डीसी फास्ट चार्जिंग टाइम

    10-80 प्रतिशत 57 मिनट (25किलोवॉट)

    0-80 प्रतिशत 65 मिनट (25किलोवॉट)

    0-80 प्रतिशत 60 मिनट / 0-80 प्रतिशत 56 मिनट (50किलोवॉट)

    Tata Nexon EV Max

    नेक्सन इलेक्ट्रिक में सबसे बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसके बाद टिगॉर ईवी दूसरे नंबर पर है। टियागो ईवी में सबसे छोटा बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं जिनकी रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। हालांकि सर्टिफाइड रेंज के मामले में यह टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम से आगे है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि टियागो ईवी की एमआईडी सर्टिफाइड रेंज है जबकि टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है, ऐसे में इनकी ऑन रोड रेंज अलग-अलग हो सकती है। टाटा की तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। यहां नेक्सन ईवी एकमात्र कार है जो 50किलोवॉट का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है।

    पावरट्रेन

    Tata Tiago EV

     

    टियागो ईवी

    टिगॉर ईवी

    नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

    पावर

    61पीएस/75पीएस

    75पीएस

    129पीएस / 143पीएस

    टॉर्क

    110एनएम/114एनएम

    170एनएम

    245एनएम / 250एनएम

    0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

    6.2 सेकंड/5.7 सेकंड (0-60किलोमीटर प्रति घंटा)

    5.7 सेकंड (0-60किलोमीटर प्रति घंटा)

    9.9 सेकंड / 9 सेकंड

    Tata Tigor EV

    नेक्सन ईवी यहां सबसे पावरफुल टाटा इलेक्ट्रिक कार है। टियागो ईवी में 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ लगी इलेक्ट्रिक मोटर टिगोर ईवी जितनी पावरफुल है, लेकिन टिगॉर इलेक्ट्रिक में टॉर्क ज्यादा मिलता है। टियागो ईवी की 75पीएस पावरट्रेन टिगॉर ईवी की तरह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर 5.7 सेकंड में पहुंच जाती है। यहां नेक्सन ईवी मैक्स सबसे फास्ट है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर 9 सेकंड में पहुंच जाती है।

    यह भी पढ़ें : टाटा टियागो ईवी की बुकिंग 10 अक्टूबर से होगी शुरू

    प्राइस

    Tata Tiago EV rear

     

    टियागो ईवी

    टिगॉर ईवी

    नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

    एक्स-शोरूम दिल्ली

    8.49 लाख से 11.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

    12.49 लाख से 13.64 लाख रुपये

    14.99 लाख से 17.50 लाख रुपये / 18.34 लाख से 20.04 लाख रुपये

    यह भी देखें : टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience