• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ईवी की बुकिंग 10 अक्टूबर से होगी शुरू

प्रकाशित: सितंबर 28, 2022 05:24 pm । सोनूटाटा टियागो ईवी

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी।

Tata Tiago EV

  • यह टाटा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है।
  • यह चार वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस टेक लक्स में उपलब्ध है।
  • इसे 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में पेश किया गया है।
  • इसकी प्राइस रेंज 8.49 लाख से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह टाटा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इसे चार वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस टेक लक्स में पेश किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू करेगी और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलनी शुरू होगी।

डिजाइन अपडेट

Tata Tiago EV side

टियागो इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट टियागो पर बेस्ड है और यह काफी हद तक आईसीई पावर्ड वर्जन जैसी है। इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए गए हैं जिनमें क्लॉज्ड ग्रिल, चारों ओर ब्लू इनसर्ट, नए व्हील, अपडेट कलर प्लेट और ईवी बैजिंग शामिल है।

Tata Tiago EV cabin

टियागो ईवी के इंटीरियर में एसी वेंट्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के चारो ओर ब्लू असेंट और नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री पर ट्राय-एरो एलिमेंट्स दिए गए हैं। टियागो ईवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन ईवी मैक्स ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया अपना नाम, दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड उमलिंग ला पर पहुंची

बैटरी पैक, पावर आउटपुट, रेंज और चार्जिंग टाइम

Tata Tiago EV charging

टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शनः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिनके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75पीएस/114एनएम का पावर आउटपुट देती है। 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर है जबकि 19.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल 250 किलोमीटर की रेंज देता है। टियागो ईवी में 4-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और दो ड्राइव मोडः सिटी व स्पोर्ट दिए गए हैं।

यह चार चार्जिंग ऑप्शनः 15एम्पियर सॉकेट चार्जर (8.7 घंटा), 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर (6.4 घंटा), 7.2किलोवॉट एसी चार्जर (3.36 घंटा) और डीसी फास्ट चार्जर (57 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज) में आती है।

वारंटी, प्राइस और कंपेरिजन

Tata Tiago EV rear

टाटा मोटर्स टियागो इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक और मोटर पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) तक की वारंटी दे रही है। टियागो ईवी की प्राइस 8.49 लाख से शुरू होती है जो 11.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसके कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि जल्द ही इसकी टक्कर में अपकमिंग सिट्रोएन सी3 ईवी की एंट्री होने वाली है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा टियागो ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience