टाटा टियागो सीएनजी की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, नवंबर में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2021 02:53 pm । स्तुति । टाटा टियागो
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
देश में यह टाटा की पहली सीएनजी कार होगी।
- इस गाड़ी की अनऑफिशियल बुकिंग 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है।
- सीएनजी का ऑप्शन मिड वेरिएंट एक्स्टी और एक्सजेड वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है।
- इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले सीएनजी वेरिएंट की प्राइस 60,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
- टियागो सीएनजी में रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस) दिया जाएगा लेकिन यह कम पावर और टॉर्क जनरेट करेगा।
- इसी प्राइस में आने वाले सीएनजी ऑप्शंस में वैगन आर, सिलेरियो, एस-प्रेसो और ग्रैंड आई10 निओस शामिल हैं।
जानकारी मिली है कि टाटा टियागो सीएनजी की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट (फुली रिफंडेबल) देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस गाड़ी को नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं इस गाड़ी की डिलीवरी दिसंबर में शुरू होगी।
इस हैचबैक कार में सीएनजी का ऑप्शन मिड वेरिएंट एक्स्टी और एक्सजेड वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है। अनुमान है कि इसकी प्राइस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 60,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एक्सटी और एक्सजेड पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की प्राइस क्रमशः 5.7 लाख रुपए और 6.1 लाख रुपए है।
टाटा टियागो में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल वर्जन से 15 से 20 परसेंट कम पावरफुल हो सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
इस हैचबैक कार के रेगुलर मॉडल में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में टाटा टियागो की कीमत 5 लाख रुपए से 6.5 लाख रुपए (एक्स- शोरूम दिल्ली) के बीच है। वर्तमान में सीएनजी किट का ऑप्शन मारुति वैगन आर, एस-प्रेसो, सेलेरियो और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसी कारों के साथ मिलता है।
यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस