टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी कल होगी लॉन्च, नए फीचर्स भी होंगे शामिल
प्रकाशित: जनवरी 18, 2022 08:02 pm । स्तुति । टाटा टियागो
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
- टियागो में नया 'मिडनाइट प्लम' और टिगॉर में नया 'मैग्नेटिक रेड' कलर ऑप्शन दिया जाएगा।
- दोनों में नया ड्यूल टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर कलर ऑप्शन मिलेगा।
- टियागो में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल्स दी जाएंगी, वहीं टिगॉर में ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर मिलेंगे।
- इनके इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं होंगे।
टाटा मोटर्स कल यानी 19 जनवरी को टियागो और टिगॉर को नया अपडेट देने वाली है। इसी के साथ कंपनी इनमें सीएनजी किट की चॉइस भी देगी और कुछ नए फीचर्स भी शामिल करेगी। हाल ही में इनका एक ब्रोशर लीक हुआ है जिससे इनसे जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी अपडेट्स इन दोनों कारों के केवल टॉप मॉडल एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ वेरिएंट के साथ ही मिलेंगे।
टाटा टिगॉर
टाटा टिगॉर में नया मैग्नेटिक कलर ऑप्शन (डीप रेड शेड की जगह) दिया जाएगा जो ड्यूल टोन ऑप्शन (ब्लैक रूफ के साथ) के तौर पर भी उपलब्ध होगा। वर्तमान में इस सेडान कार के साथ पर्ल व्हाइट, प्योर सिल्वर, एरिज़ोना ब्लू और डेटोना ग्रे जैसे कलर ऑप्शंस मिलते हैं। इसके अलावा इसमें होने वाले बदलावों में अलॉय व्हील्स पर नई सिल्वर फिनिश शामिल है।
इसके केबिन में ड्यूल टोन ब्लैक और बेज कलर थीम नई सीट फैब्रिक के साथ दी जाएगी। वहीं, टियागो और टिगॉर के दूसरे वेरिएंट के साथ ब्लैक और ग्रे इंटीरियर शेड मिलना जारी रहेगा। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए जाएंगे।
टाटा टियागो
यह हैचबैक कार नए मिडनाइट प्लम शेड के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें फ्लेम रेड, पर्ल व्हाइट, डेटोना ग्रे और एरिज़ोना ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस भी मिलना जारी रहेंगे। इसके एक्सटीरियर पर होने वाले बदलावों में फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल्स और बूट लिप पर क्रोम फिनिश शामिल है।
यह भी पढ़ें : टाटा टिगॉर सीएनजी के बूट की दिखी झलक, 19 जनवरी को होगी लॉन्च
टियागो के केबिन में ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री भी दी जाएगी। इस अपकमिंग कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल्स भी मिलेंगे।
इन दोनों कारों के एक्सजेड+ वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टियागो और टिगॉर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है। इनके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन मिलेगा, लेकिन सीएनजी पर चलने पर पावर आउटपुट कम हो जाएगा। सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो सीएनजी के बूट की तस्वीरें हुईं लीक, जल्द होगी लॉन्च
अपडेटेड एक्सजेड+ वेरिएंट की प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में टाटा टियागो के एक्सजेड+ वेरिएंट की प्राइस 6.41 लाख रुपये से 7.08 लाख रुपये के बीच है, वहीं टिगॉर के एक्सजेड वेरिएंट की प्राइस 7.30 लाख रुपये से 7.85 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी दखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस