टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी की लॉन्च के पहले महीने में बिकी 3000 से ज्यादा यूनिट्स
- टियागो और टिगॉर कंपनी के पहले दो मॉडल्स हैं जिसमें फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है।
- टियागो सीएनजी चार वेरिएंट में बेची जाती है, वहीं टिगॉर सीएनजी दो वेरिएंट में आती है।
- इन दोनों कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (73 पीएस/95 एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
- इनकी प्राइस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपए ज्यादा है।
टाटा मोटर्स जनवरी 2022 में 40,777 कारों को बेचने में कामयाब हुई है। इनमें से टियागो और टिगॉर सीएनजी की जनवरी लॉन्चिंग के बावजूद भी 3,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं हैं। कंपनी का कहना है टियागो और टिगॉर की कुल मासिक सेल्स में इनके सीएनजी मॉडल्स का हिस्सा 42 प्रतिशत है।
टाटा ने इन दोनों ही कारों के सीएनजी वेरिएंट को जनवरी में लॉन्च किया था। टियागो कॉम्पेक्ट हैचबैक के चारों वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड+ सीएनजी किट के साथ आते हैं, वहीं सब-4 मीटर सेडान टिगॉर में सीएनजी का ऑप्शन केवल टॉप लाइन वेरिएंट एक्सजेड और एक्सजेड+ के साथ ही मिलता है।
ऑप्शनल सीएनजी किट देने के अलावा टाटा ने इनमें कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए है। टियागो पहली मास मार्किट कार बन गई है जिसके सभी वेरिएंट के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इन दोनों ही कारों को सीएनजी मोड (सेगमेंट फर्स्ट फीचर) के जरिये डायरेक्ट सीएनजी पर भी चलाया जा सकता है।
टियागो और टिगॉर सीएनजी में आईसीई वर्जन वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन इनका आउटपुट (73 पीएस/95 एनएम) कम है। दोनों सीएनजी कारों में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दोनों सीएनजी मॉडल्स 26.49 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देते हैं। टियागो और टिगॉर के पेट्रोल वर्जन के साथ 5-स्पीड एएमटी का भी ऑप्शन मिलता है।
टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। टियागो हैचबैक के सीएनजी वर्जन की प्राइस 6.1 लाख से 7.65 लाख रुपये के बीच है, वहीं टिगॉर सीएनजी की कीमत 7.7 लाख से 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है टाटा टियागो सीएनजी और क्या है इसकी रनिंग कॉस्ट, जानिए यहां
सेगमेंट में टियागो सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी वैगन आर, सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो के सीएनजी वेरिएंट्स से है, जबकि टिगॉर सीएनजी का सीधा हुंडई ऑरा सीएनजी से है।
यह भी पढ़ें : जल्द बीएस6 कारों में रेट्रो फिटेड सीएनजी किट लगाना होगा लीगल