• English
  • Login / Register

टाटा पंच ने तीन लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जनवरी 04, 2024 05:46 pm । सोनूटाटा पंच

  • 516 Views
  • Write a कमेंट

आखिरी एक लाख यूनिट को पिछले 8 महीने में बेचा गया है

Tata Punch Crosses 3 Lakh Units Sales Milestone

  • टाटा पंच पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है।

  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा पंच को भारत में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और ये माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पहली कार थी। पंच अपनी अर्फोडेबल प्राइस और 5-स्टार ग्लोबल एनकैप सेफ्टी रेटिंग के चलते काफी पॉपुलर हो चुकी है। अगस्त 2022 में इस कार की एक लाख यूनिट बिक गई थी और मई 2023 में इसने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। अब महज 8 महीने बाद इसकी सेल्स 3 लाख यूनिट से ज्यादा हो गई है। यहां देखिए इस एंट्री-लेवल टाटा एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खासः

इंजन और ट्रांसमिशन

Tata Punch Engine

टाटा पंच में लॉन्च के वक्त 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88पीएस और 115एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया था। हालांकि 2023 में टाटा ने इसमें इसी इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी जोड़ दिया। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 73.5पीएस और 103एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

टाटा पंच सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके तहत इसके बूट में एक बड़े सिलेंडर के बजाय दो छोटे सिलेंडर फिट किए गए हैं, जिससे इसमें ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

फीचर लिस्ट

Tata Punch Cabin

टाटा पंच में काफी सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर वाइपर वाशर जैसे फीचर शामिल हैं।

Tata Punch Global NCAP Crash Test

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, और आईएसआफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस माइक्रो एसयूवी कार को ग्लोबल एनकैप के पुराने प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

टाटा मोटर्स की योजना पंच गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की है जिसमें बड़ी टचस्क्रीन और बेहतर सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इस अपडेट से यह हुंडई एक्सटर को और कड़ी टक्कर दे पाएगी।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द प्रोडक्शन हो सकता है शुरू

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Punch

2021 में जब टाटा पंच लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। लेकिन अब इसकी प्राइस 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा पंच कार का मुकाबला हुंडई एक्सटर और मारुति इग्निस से है। इस प्राइस रेंज में आप निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर सब-4 मीटर एसयूवी के शुरुआती वेरिएंट को भी चुन सकते हैं।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience