टाटा पंच vs पंच कैमो: फोटो में देखिए दोनों कार के बीच अंतर
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
पंच कैमो में रेगुलर टाटा पंच के मुकाबले व्हाइट रूफ और ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं
हाल ही में टाटा पंच का कैमो एडिशन लॉन्च किया गया है, जिसे व्हाइट रूफ और सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर शेड, और कुछ ब्लैक स्टाइल एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कैमो एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 15,000 रुपये ज्यादा रखी है। यहां हमनें रेगुलर पंच और स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर व इंटीरियर का कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
आगे का डिजाइन
आगे से पंच और पंच कैमो दोनों का लुक एक जैसा ही नजर आता है। टाटा ने इनमें एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट और ब्लैक बंपर दिया है। यहां बदलाव के तौर पर पंच कैमो में सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
साइड
साइड से देखने पर टाटा पंच के दोनों वर्जन के बीच ज्यादा अंतर नजर आते हैं। कैमो एडिशन में 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि रेगुलर पंच में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। रेगुलर पंच के विपरीत पंच कैमो में व्हाइट रूफ और ओआरवीएम पर व्हाइट फिनिश दी गई है। दोनों मॉडल में ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना दिया गया है।
पंच कैमो में दोनों साइड के आगे वाले फेंडर पर ‘कैमो’ बैजिंग दी गई है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाती है।
पीछे का डिजाइन
टाटा पंच के दोनों वर्जन पीछे से बैजिंग को छोड़कर एक जैसे ही हैं। पंच कैमो में टेलगेट पर ब्लैक कलर में ‘पंच’ नाम की बैजिंग दी गई है, जबकि रेगुलर पंच में कार का नाम क्रोम फिनिश में है।
केबिन
रेगुलर पंच गाड़ी के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड थीम दी गई है, जबकि पंच कैमो में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और ‘कैमो’ थीम्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। स्पेशल एडिशन मॉडल के डोर पेड पर कैमो ग्राफिक्स दिए गए हैं, और इसके डोर ओपनिंग लिवर पर ब्लैक फिनिश भी दी गई है।
दोनों मॉडल में ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, हालांकि पंच कैमो की सीट पर ‘कैमो’ थीम्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं।
टाटा पंच के दोनों वर्जन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए दो फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
टाटा पंच कार को पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी |
पावर |
88 पीएस |
73.5 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
103 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन, टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये के बीच है, जबकि पंच कैमो एडिशन की प्राइस 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful