• English
  • Login / Register

टाटा पंच vs पंच कैमो: फोटो में देखिए दोनों कार के बीच अंतर

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024 10:43 am । सोनूटाटा पंच

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

पंच कैमो में रेगुलर टाटा पंच के मुकाबले व्हाइट रूफ और ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं

Tata Punch vs Punch Camo

हाल ही में टाटा पंच का कैमो एडिशन लॉन्च किया गया है, जिसे व्हाइट रूफ और सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर शेड, और कुछ ब्लैक स्टाइल एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कैमो एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 15,000 रुपये ज्यादा रखी है। यहां हमनें रेगुलर पंच और स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर व इंटीरियर का कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

आगे का डिजाइन

Tata Punch Front

आगे से पंच और पंच कैमो दोनों का लुक एक जैसा ही नजर आता है। टाटा ने इनमें एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट और ब्लैक बंपर दिया है। यहां बदलाव के तौर पर पंच कैमो में सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

साइड

Tata Punch Side
Tata Punch Camo Side

साइड से देखने पर टाटा पंच के दोनों वर्जन के बीच ज्यादा अंतर नजर आते हैं। कैमो एडिशन में 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि रेगुलर पंच में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। रेगुलर पंच के विपरीत पंच कैमो में व्हाइट रूफ और ओआरवीएम पर व्हाइट फिनिश दी गई है। दोनों मॉडल में ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना दिया गया है।

पंच कैमो में दोनों साइड के आगे वाले फेंडर पर ‘कैमो’ बैजिंग दी गई है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाती है।

पीछे का डिजाइन

टाटा पंच के दोनों वर्जन पीछे से बैजिंग को छोड़कर एक जैसे ही हैं। पंच कैमो में टेलगेट पर ब्लैक कलर में ‘पंच’ नाम की बैजिंग दी गई है, जबकि रेगुलर पंच में कार का नाम क्रोम फिनिश में है।

यह भी पढ़ें: अब केवल यादों में रतन टाटा: भारत के व्हीकल मार्केट में ऐसा रहा था उनका प्रभाव, जानिए उनसे जुड़े ये दिलचस्प किस्से

केबिन

Tata Punch Interior
Tata Punch Camo Interior

रेगुलर पंच गाड़ी के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड थीम दी गई है, जबकि पंच कैमो में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और ‘कैमो’ थीम्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। स्पेशल एडिशन मॉडल के डोर पेड पर कैमो ग्राफिक्स दिए गए हैं, और इसके डोर ओपनिंग लिवर पर ब्लैक फिनिश भी दी गई है।

दोनों मॉडल में ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, हालांकि पंच कैमो की सीट पर ‘कैमो’ थीम्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं।

टाटा पंच के दोनों वर्जन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए दो फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

टाटा पंच कार को पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

88 पीएस

73.5 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

103 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन, टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये के बीच है, जबकि पंच कैमो एडिशन की प्राइस 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience