• English
  • Login / Register

टाटा पंच प्योर: क्या इस एंट्री लेवल वेरिएंट में मिलेंगे आपकी जरूरत के सभी फीचर्स?

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021 07:13 pm । सोनूटाटा पंच

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

यहां हमने टाटा पंच के प्योर वेरिएंट की खूबियों और खामियों का जिक्र किया है।

टाटा पंच को सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के नीचे पोजिशन किया है और इसकी प्राइस प्रीमियम हैचबैक कारों के बराबर है। ऐसे में कम बजट में हैचबैक कारों से एसयूवी लुक वाली गाड़ियों पर अपग्रेड होने वाले के लिए ये बेस्ट चॉइस बन गई है। लेकिन क्या सीमित बजट में टाटा पंच प्योर वेरिएंट को लेना सही रहेगा, इसके बारे में हम जानेंगे आगेः

वेरिएंट

वेरिएंट

पेट्रोल-एएमटी

प्योर

5.49 लाख रुपये

-

एडवेंर के लिए बजट बढ़ाएं

6.39 लाख रुपये

6.99 लाख रुपये

अंतर

90,000 रुपये

-

टाटा पंच प्योर वेरिएंट को क्यों खरीदें?

अगर आप सीमित बजट में एसयूवी स्टाइल वाली कार की चाहत रहते हैं तो पंच प्योर ले सकते हैं। यह मार्केट में इस बजट में मौजूद दूसरी के मुकाबले प्रोपर एसयूवी वाला लुक लिए हुए है और इसका केबिन भी स्पेशियस है। इस प्राइस पर इसमें सेफ्टी से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिया गया है। ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में टाटा पंच को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Punch Pure Interior

टाटा पंच प्योर वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्सः

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • डोर, व्हील आर्क और सिल्स पर क्लेडिंग

  • एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • 90 डिग्री ओपनिंग डोर

  • फ्लेट रियर फ्लोर

  • फ्रंट पावर विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4-इंच एलसीडी

  • आईएसओफिक्स

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सेंट्रल लॉकिंग

अन्य फीचर्स

  • हेलोजन हेडलैंप्स

  • स्टील व्हील

  • ब्लैक डोर हैंडल्स

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • ड्यूल-टोन डैशबोर्ड

 

 
  • ड्यूल एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

एडवेंचर वेरिएंट में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और डोर हैंडल

  • फुल व्हील कवर

 

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • ऑल पावर विंडो

  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग

  • ऑडियो सिस्टम

  • 4 स्पीकर्स

  • फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स

प्योर वेरिएंट को क्यों नहीं खरीदें?

इस वेरिएंट में काफी सारे फीचर्स का अभाव है। अगर आपको इस प्राइस पॉइंट पर कार में अच्छा स्पेस चाहिए तो भी ये आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगी। इसमें केवल फ्रंट विंडो पावर्ड फंक्शन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ऑडियो सिस्टम भी नहीं मिलता है और बॉडी कलर आउट साइड डोर हैंडल भी नहीं दिए गए हैं। हालांकि इस वेरिएंट को आप ऑप्शल फीचर पैक के साथ ले सकते हैं।

क्या रिदम पैक लेना चाहिए?

 

पेट्रोल-एमटी

प्योर

5.49 लाख रुपये

प्योर + रिदम पैक

5.85 लाख रुपये

अंतर

36,000 रुपये

रिदम पैक फीचर्स: ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

यह भी पढ़ें : टाटा पंच vs महिंद्रा केयूवी100 vs मारुति इग्निस vs निसान मैग्नाइट vs रेनो काइगर vs ग्रैंड आई10 निओस vs स्विफ्ट : प्राइस कंपेरिजन

Tata Punch Pure Rhythm

इस वेरिएंट के साथ आपको यह फीचर्स पैक चुनना चाहिए।  36,000 रुयपे अतिरिक्त देने के साथ इसमें आपको फैक्ट्री फिटेड ऑडियो और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स के साथ इंटोनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी मिल जाएंगे। आफ्टर मार्केट थर्ड पार्टी ऑडियो सिस्टम काफी सस्ता हो सकता है लेकिन वो डैशबोर्ड पर इतना अच्छे से सेट नहीं होगा और उसमें आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी नहीं मिलेंगे। अगर आप रिदम पैक के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने को तैयार हैं तो फिर इस बजट में पंच प्योर वेरिएंट लिया जा सकता है। यह एडवेंचर वेरिएंट से 90,000 रुपये तक सस्ता है।

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्योर

बेसिक फीचर्स से लैस। सीमित बजट है तो इसे चुना जा सकता है। अगर रिदम पैक के साथ ले सकते हैं तो ज्यादा अच्छा है।

एडवेंचर

टाइट बजट में एएमटी ऑप्शन चाहते हैं तो इसे चुनें।

अकंप्लिश्ड

वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट जिसे हम लेने की सलाह देंगे।

क्रिएटिव

बजट की चिंता किए बिना पंच के सभी टॉप फीचर्स के लिए इसे चुनें।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience