टाटा पंच एडवेंचर : क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021 08:18 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच में एएमटी का ऑप्शन बेस से ऊपर वाले एडवेंचर वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की प्राइस बेस वेरिएंट के मुकाबले एक लाख रुपए ज्यादा रखी गई है। क्या अतिरिक्त फीचर्स के चलते अपने बजट को बढ़ाना सही है? क्या पंच एडवेंचर वेरिएंट आपके बजट में एकदम फिट बैठता है और आप इसका ऊपर वाला वेरिएंट भी चुन सकते हैं? चलिए जानते हैं इसके बारे में :-       

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसकी प्राइस पर :- 

वेरिएंट

पेट्रोल एमटी

पेट्रोल एएमटी

एडवेंचर

6.39 लाख रुपए

6.99 लाख रुपए

अकम्पलिश्ड वेरिएंट की कीमत

7.29 लाख रुपए

7.89 लाख रुपए

अंतर  

90,000 रुपए

90,000 रुपए

एडवेंचर वेरिएंट को क्यों चुनना चाहिए ?  

Tata Punch Adventure Interior

टाटा पंच के एडवेंचर वेरिएंट को एंट्री लेवल एएमटी ऑप्शन के तौर पर खरीदना अच्छा विकल्प है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कन्ट्रोल्स के साथ ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर और ऑल अराउंड पावर विंडो दी गई है।

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स, फुल व्हील कवर

  • एंटी ग्लेयर आईआरवीएम

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, ऑल अराउंड पावर विंडो

  • ऑडियो सिस्टम 4 स्पीकर के साथ 

  • फॉलो-मी होम हेडलैंप्स 

अन्य फीचर्स

  • हैलोजन हेडलैंप्स, डोर, व्हील आर्क और सिल्स पर क्लैडिंग, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स 

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ड्यूल टोन डैशबोर्ड

  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 4-इंच एलसीडी

  • ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आइएसोफिक्स

अकम्पलिश्ड में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्स

  • फ्रंट फॉग लैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, स्टाइल्ड व्हील्स

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • क्रूज़ कंट्रोल, वन टच डाउन विंडो, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर, 2 ट्वीटर 

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा, ट्रैक्शन प्रो (केवल एएमटी) 

एडवेंचर वेरिएंट को क्यों स्किप करें?  

बेस वेरिएंट प्योर मैनुअल के मुकाबले ये वेरिएंट ज्यादा वैल्यू फॉर मनी नहीं है। यदि आप इस के साथ रिदम पैक को चुनते है तो आपको रिमोट लॉकिंग, पावर विंडो और इलेक्ट्रिक् एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स के लिए 50,000 रुपये ज्यादा अतिरिक्त खर्च करने होंगे। ऐसे में इससे बेहतर रहेगा कि आप अपने बजट को बढ़ाकर इससे ऊपर वाला वेरिएंट चुन लें या फिर एक्सट्रा पैसे खर्च करते हुए बेस वेरिएंट को बेहतर फीचर्स से लैस कर लें।

क्या आपको रिदम पैक को चुनना चाहिए?

 

 

 

एडवेंचर

  6.39 लाख रुपए

6.99 लाख रुपए

एडवेंचर + रिदम पैक

6.74 लाख रुपए

7.34 लाख रुपए

अंतर

35,000 रुपए

35,000 रुपए

अतिरिक्त फीचर्स : 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, दो एडिशनल ट्वीटर और रिवर्स पार्किंग कैमरा

पंच एडवेंचर वेरिएंट के साथ दिए जा रहे रिदम पैक को स्किप किया जा सकता है। यदि आप एंट्री लेवल एएमटी ऑप्शन को चुनने के लिए अपने बजट को बढ़ा रहे हैं तो इसे बिना एसेसरीज पैक के लें और इन फीचर्स को बाद में फिट करवा सकते हैं।  हम आपको अपने बजट को अकम्पलिश्ड एएमटी वेरिएंट तक बढ़ाने की सलाह देंगे जिससे आप इस प्राइस पर कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स प्राप्त कर सकें।

वेरिएंट

निष्कर्ष 

प्योर

सभी बेसिक फीचर्स से लैस। यदि आपका बजट लिमिटेड है तो इसे चुनना बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहें तो इसे रिदम पैक के साथ खरीद सकते हैं।  .

एडवेंचर

यदि आप पंच कार में एएमटी ऑप्शन चाहते हैं तो इसे पिक कर सकते हैं।  

अकम्पलिश्ड

बेस्ट वैल्यू फॉर मनी फीचर वेरिएंट

क्रिएटिव

यदि आप पंच में सभी टॉप फीचर्स चाहते हैं और आपका बजट भी अच्छा है तो इसे चुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : टाटा पंच प्योर: क्या इस एंट्री लेवल वेरिएंट में मिलेंगे आपकी जरूरत के सभी फीचर्स?


 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience