• English
    • Login / Register

    टाटा पंच ने एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार

    प्रकाशित: अगस्त 11, 2022 06:11 pm । सोनूटाटा पंच

    • 8.1K Views
    • Write a कमेंट

    टाटा पंच ने एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर दिया है। इसे कंपनी के पुणे प्लांट में तैयार किया गया है। यह सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन से छोटी है। भारत में इसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था।

    पंच टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में शुमार है। पिछले छह महीनों में इसकी हर महीने औसतन 10,000 यूनिट बिक रही है। इसे हैचबैक कार की प्राइस में एसयूवी जैसे स्टाइल के साथ पेश किया गया है।

    टाटा पंच में 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। अनुमान है कि कंपनी भविष्य में इसका सीएनजी मॉडल भी उतार सकती है।

    टाटा पंच में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

    यह भी पढ़ें : टाटा पंच पर किस शहर में चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

    वर्तमान में टाटा पंच की प्राइस 5.93 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस, हुंडई ग्रैंड आई10 और नई सिट्रोएन सी3 से है।

    यह भी देखं: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience