• English
    • Login / Register

    टाटा पंच का कैमो एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 8.45 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: अक्टूबर 04, 2024 06:22 pm | भानु | टाटा पंच

    • 2.7K Views
    • Write a कमेंट

    Tata Punch Camo Edition

    • नया सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर कलर दिया गया है पंच कैमो एडिशन में 
    • 16 इंच डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और 'कैमो' की बैजिंग दी गई है इसमें
    • कैमो थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है इसमें 
    • 10.25 इंच टचस्क्रीन,वायरलेस फोर्न चार्जर और ऑटोमैटिक एसी जैसे दिए गए हैं फीचर्स 
    • सेफ्टी के लिए ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे दिए गए हैं फीचर्स 
    • 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के दिए गए हैं ऑप्शंस

    इस फेस्टिवल सीजन के लिए टाटा ने पंच माइक्रो एसयूवी का नया कैमो एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)रखी गई है। 2022 में लॉन्च हुआ टाटा पंच का कैमो एडिशन 2023 में बंद कर दिया गया है। इस बार भी ये ​सीमित संख्या में उपलब्ध रहेगा। 

    कीमत 

    पंच कैमो एडिशन इसके मिड वेरिएंट अकंप्लिश्ड प्लस और टॉप वेरिएंट क्रिएटिव प्लस वेरिएंट पर बेस्ड हे। इसकी वेरिएंट अनुसार कीमत इस प्रकार से है:

    वेरिएंट्स 

    रेगलुर प्राइस

    कैमो एडिशन प्राइस

    कीमत में अंतर

    मैनुअल

    अंकप्लिश्ड प्लस

    8.30 लाख रुपये

    8.45 लाख रुपये

    +  15,000

    अंकप्लिश्ड प्लस एस

    8.80 लाख रुपये

    8.95 लाख रुपये

    +  15,000

    अंकप्लिश्ड प्लस सीएनजी

    9.40 लाख रुपये

    9.55 लाख रुपये

    +  15,000

    अंकप्लिश्ड प्लस एस सीएनजी

    9.90 लाख रुपये

    10.05 लाख रुपये

    +  15,000

    क्रिएटिव प्लस

    9 लाख रुपये

    9.15 लाख रुपये

    +  15,000

    क्रिएटिव प्लस एस

    9.45 लाख रुपये

    9.60 लाख रुपये

    +  15,000

    ऑटोमैटिक (एएमटी)

    अंकप्लिश्ड प्लस

    8.90 लाख रुपये

    9.05 लाख रुपये

    +  15,000

    अंकप्लिश्ड प्लस एस

    9.40 लाख रुपये

    9.55 लाख रुपये

    +  15,000

    क्रिएटिव प्लस

    9.60 लाख रुपये

    9.75 लाख रुपये

    +  15,000

    क्रिएटिव प्लस एस

    10 लाख रुपये

    10.15 लाख रुपये

    +  15,000

    पंच कैमो एडिशन की कीमत इसके रेगुलर वेरिएंट्स से 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

    एक्सटीरियर में ये हुए हैं बदलाव

    2024 पंच कैमो एडिशन में सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर कलर के साथ व्हाइट रूफ दी गई है जो कि इसके फोलिएज ग्रीन कलर से काफी अलग है जो इसके पिछले वर्जन में दिया गया था। इसके अलाावा इस एडिशन में 16 इंच के डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और फेंडर पर 'कैमो' की बैजिंग दी गई है। 

    केबिन और फीचर्स 

    2024 पंच कैमो एडिशन में ऑल ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो कि इसकी स्पेशल एडिशन की थीम है और इसमें ब्लैक कलर के डोर ओपनिंग लिवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डोर पैड्स पर कैमो के ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। 

    फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए ​हैं । सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    टाटा पंच के आईसीई वर्जन में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

    पावर

    86 पीएस

    73.5 पीएस

    टॉर्क

    113 एनएम

    103 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी

    टाटा पंच कार की कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 2024 टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन सी3 और मारुति इग्निस से है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है।

    यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience