• English
  • Login / Register

टाटा पंच ने 4 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

संशोधित: अगस्त 02, 2024 06:58 pm | सोनू | टाटा पंच

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में बनी हुई है

Tata Punch

टाटा पंच को भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था और इसी के साथ देश में नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत हुई। यह लॉन्च से ही ग्राहकों में काफी पॉपुलर है। जुलाई में यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप पर थी। अब इस माइक्रो एसयूवी कार ने 4 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां देखिए भारत में इसकी कब कितनी यूनिट बिकीः

वर्ष

सेल्स

अक्टूबर 2021

लॉन्च

अगस्त 2022

1 लाख रुपये

मई 2023

2 लाख रुपये

दिसंबर 2023

3 लाख रुपये

जुलाई 2024

4 लाख रुपये

टाटा पंच ने पहले 10 महीने में एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था, वहीं दो लाख सेल्स तक पहुंचने में करीब 9 महीने और लगे। हालांकि मई 2023 के बाद अगली एक लाख यूनिट महज 7 महीने में दिसंबर 2023 तक बिक गई और तब इसकी कुल सेल्स 3 लाख यूनिट हो गई। आखिरी एक लाख यूनिट सेल्स हासिल करने में इसे महज 7 महीने लगे।

टाटा पंच के बारे में ज्यादा जानकारी

टाटा पंच के आईसीई वर्जन में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

पावर

86 पीएस

73.5 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

103 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

Tata Punch Interior

टाटा पंच की फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, सिंगल पेन सनरूफ, और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स शामिल है। सुरक्षा के लिए टाटा पंच कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

पंच गाड़ी का इलेक्ट्रिक अवतार 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके बैटरी पैक और मोटर स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

Tata Punch EV

वेरिएंट

मीडियम रेंज

लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक

25 केडब्ल्यूएच

35 केडब्ल्यूएच

पावर

82 पीएस

122 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

190 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी)

315 किलोमीटर

421 किलोमीटर

Tata Punch EV Interior

टाटा पंच ईवी में आईसीई पावर्ड वर्जन के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर दिए गए हैं, जिनमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज: असल में कैसी है इस इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस, जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा पंच आईसीई

टाटा पंच ईवी

6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

पंच आईसीई वर्जन का मुकाबला हुंडई एक्सटर से है, जबकि इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। वहीं टाटा पंच ईवी का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है, जबकि इसे टाटा टियागो ईवी, और एमजी कॉमेट ईवी से ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience