टाटा पंच को भारत में दो साल हुए पूरेः अब तक इस माइक्रो एसयूवी कार को क्या कुछ मिले हैं अपडेट, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2023 11:02 am । सोनूटाटा पंच

  • 173 Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच की प्राइस लॉन्च से लेकर अब तक करीब 50,000 रुपये बढ़ चुकी है

Tata Punch: 2 Year Recap

टाटा पंच को भारत में दो साल पूरे हो गए हैं। टाटा ने इस कार को यहां पर 18 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया था। यह देश की पहली माइक्रो एसयूवी कार थी जो साइज में तो हैचबैक के बराबर जबकि दिखने में एसयूवी कार वाला फील देती है। पंच कार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली चुकी है और इतनी अच्छी रेटिंग पाने वाली यह पहली छोटी कार भी है। टाटा पंच को लॉन्च से लेकर अब तक क्या कुछ मिले हैं अपडेट, जानेंगे आगेः

प्राइस अपडेट

Tata Punch

लॉन्च के वक्त टाटा पंच की प्राइस 5.49 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। पिछले दो साल में कंपनी इस माइक्रो एसयूवी कार की कीमत 4 बार बढ़ा चुकी है और अब तक यह 50,000 रुपये तक महंगी हो चुकी है।

1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस

वर्तमान प्राइस

प्योर

5.49 लाख रुपये

6 लाख रुपये

प्योर + रिदम पैक

5.85 लाख रुपये

6.35 लाख रुपये

एडवेंचर

6.39 लाख रुपये

6.90 लाख रुपये

एडवेंचर केमो

 

7 लाख रुपये

एडवेंचर + रिदम पैक

6.74 लाख रुपये

7.25 लाख रुपये

एडवेंचर केमो + रिदम पैक 

 

7.35 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड

7.29 लाख रुपये

7.75 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड केमो

 

7.80 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड + डेजल पैक

7.74 लाख रुपये

8.15 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड केमो + डेजल पैक

 

8.18 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड सनरूफ

 

8.25 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड सनरूफ + डेजल पैक

 

8.65 लाख रुपये

क्रिएटिव डीटी

8.49 लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

क्रिएटिव डीटी सनरूफ

 

9.20 लाख रुपये

क्रिएटिव डीटी + आईआरए पैक

8.79 लाख रुपये

 

क्रिएटिव डीटी फ्लैगशिप

 

9.50 लाख रुपये

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

एडवेंचर

6.99 लाख रुपये

7.50 लाख रुपये

एडवेंचर केमो

 

7.60 लाख रुपये

एडवेंचर + रिदम पैक

7.34 लाख रुपये

7.85 लाख रुपये

एडवेंचर केमो + रिदम पैक

 

7.95 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड 

7.89 लाख रुपये

8.35 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड केमो

 

8.40 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड + डेजल पैक

8.34 लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड केमो + डेजल पैक

 

8.78 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड सनरूफ

 

8.85 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड सनरूफ + डेजल पैक

 

9.25 लाख रुपये

क्रिएटिव डीटी

9.09 लाख रुपये

9.35 लाख रुपये

क्रिएटिव डीटी सनरूफ

 

9.80 लाख रुपये

क्रिएटिव डीटी + आईआरए पैक

9.39 लाख रुपये

 

क्रिएटिव फ्लैगशिप डीटी

 

10.10 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने पंच की कीमत को अपडेट करने के साथ ही इसके कुछ नए वेरिएंट भी उतारे हैं।

इंजन अपडेट - अब सीएनजी में भी उपलब्ध

Tata Punch Engine

लॉन्च के दौरान टाटा पंच कार में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 86पीएस की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-सपीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट में क्या कुछ हुए हैं अपडेट, वीडियो में देखें स्टेप बाय स्टेप

यह इंजन इसमें अभी भी मिलता है, लेकिन बीएस6.2 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इसका पावर आउटपुट 88पीएस और 115एनएम हो गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज भी अब पहले से बेहतर हुआ है।

Tata Punch CNG

फरवरी 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा पंच सीएनजी का प्री-प्रोडक्शन मॉडल शोकेस किया गया। यह सीएनजी मॉडल अगस्त में लॉन्च हुआ और इसकी शुरूआती कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके चलते इसमें दूसरी सीएनजी कार के मुकाबले ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और टाटा सफारी बनी सबसे सुरक्षित मेड इन इंडिया कारें, ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

टाटा पंच सीएनजी में भी रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 73.5पीएस और 103एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पंच सीएनजी तीन वेरिएंटः प्योर, एडवेंचर और अंकप्लिश्ड में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

फीचर अपडेट

Tata Punch Sunroof

पंच कार को पहले एक साल में ही कुछ फीचर अपडेट दे दिए गए थे, और पिछले 12 महीनों में भी इसमें कई नए फीचर जोड़े जा चुके हैं। अब इस कार में वॉइस इनेबल सनरूफ, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर भी शामिल हो गए हैं।

Tata Punch Cabin

टाटा पंच गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में नई कार की एंट्री

Tata Punch vs Hyundai Exter

लॉन्च से लेकर इस जुलाई महीने तक टाटा पंच के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं थी। लेकिन अब इसके मुकाबले में हुंडई ने एक्सटर को उतार दिया है। इन दोनों माइक्रो एसयूवी कार की प्राइस और साइज एक जैसा ही है, जबकि इनका डिजाइन अलग-अलग है। हुंडई एक्सटर की नई एंट्री हुई है, ऐसे में ये ज्यादा मॉडर्न लुक लिए हुए है और इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि इस सेगमेंट में पंच इकलौती कार है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

सेल्स रिकॉर्ड

Tata Punch 2 Lakh Milestone

टाटा पंच ने लॉन्च के एक साल में ही एक लाख बिक्री का आंकड़ा कर लिया था और दो साल पूरा होने से पहले ही ये कार दो लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर गई। एसयूवी कार वाले डिजाइन और कम कीमत के चलते टाटा पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो गई है।

पिछले छह महीनों का रिकॉर्ड देखा जाए तो टाटा पंच को हर महीने औसत 12,000 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं, जिसके चलते यह हर महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सूची में शामिल रहती है।

क्या अब मिलेगा इसे नया अपडेट?

Tata Tigor EV battery pack

टाटा मोटर्स वर्तमान में पंच ईवी पर काम कर रही है जिसे टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। यह पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसमें दो बैटरी पैक दिए जा सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 350 किलोमीटर तक की हो सकती है। इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन अपडेट किए जाएंगे, कुछ ऐसे ही अपडेट टियागो और टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी किए गए हैं। टाटा पंच इलेक्ट्रिक को 2024 तक उतारा जा सकता है।

टाटा आने वाले समय में पंच का फेसलिफ्ट वर्जन भी उतार सकती है और इसे नई नेक्सन की तरह मॉडर्न डिजाइन दिया जा सकता है, हालांकि इसके बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे-जैसे छोटी एसयूवी कार की पॉपुलर्टी बढ़ रही है, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में इसे बड़ा अपडेट मिल सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience