Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन ने 5 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: अप्रैल 11, 2023 05:15 pm । सोनूटाटा नेक्सन 2020-2023

यह भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है और पिछले छह साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है

  • टाटा मोटर्स नेक्सन की 2017 में लॉन्च से लेकर अब तक पांच लाख यूनिट तैयार कर चुकी है।
  • यह पहली मेड-इन-इंडिया कार थी जिसे ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
  • इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है।
  • नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने पांच लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है, इसमें इसके आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल का प्रोडक्शन शामिल है। नेक्सन कार को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2014 में एक प्रोटोटायप के रूप में शोकेस किया गया था, जबकि इसके प्रोडक्शन वर्जन को 2016 एक्सपो में पेश किया गया था। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार भारत में पिछले छह साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 की शुरुआत में पेश किया गया था।

फरवरी 2022 में टाटा ने नेक्सन की 3,00,000वी यूनिट तैयार की थी और पिछले महज एक साल के अंदर इसकी दो लाख से ज्यादा यूनिट का प्रोडक्शन किया गया है। 8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बजट में नई कार खरीदने वाले ग्राहकों की यह सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। आपको यह भी याद दिला दें कि नेक्सन पहली मेड-इन-इंडिया कार थी जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

वर्तमान में टाटा नेक्सन 120पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 115पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इस एसयूवी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स नाम से पेश किया गया है। टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर तक है, वहीं मैक्स में 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 453 किलोमीटर तक है।

नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमेटिक एसी, रेन सेसिंग वाइपर, वायरलेस चार्जर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन इंजन/मोटर और ट्रांसमिशन के आधार पर 50 से ज्यादा वेरिएंट्स में उपलब्ध है। रेगुलर वेरिएंट्स के अलावा इसके डार्क, रेड डार्क और काजीरंगा एडिशन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की दिखी झलक

नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 14.49 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 431 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन 2020-2023

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत