टाटा भी लाई डिस्काउंट ऑफर्स, जानिए कुल कितनी कर सकते हैं बचत
- अल्ट्रोज और नेक्सन पर किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।
- टिगॉर पर ग्राहक कुल 40,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- हैरियर पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 मई 2020 तक मान्य है।
लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद अधिकांश कार कंपनियों ने अपना कामकाम फिर से शुरू कर दिया है। अब कंपनियां अपनी कारों की सेल्स बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स भी शामिल हो गई है। इस महीने टाटा अपनी कारों पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। किस कार पर कितना फायदा मिलेगा, ये जानेंगे यहांः-
टाटा टियागो
- टियागो पर कुल 25,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
- इस कार पर कंपनी 15,000 रुपये की नगद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
टाटा टिगॉर
- सब-4 मीटर सेडान टिगॉर पर ग्राहक कुल 40,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- कंपनी इस कार पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
- टाटा की इस मिड-साइज एसयूवी पर केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इस महीने स्विफ्ट समेत इन हैचबैक कारों पर मिल रही है भारी छूट, 48,000 रुपये तक हो सकता है फायदा
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी अपनी कारों पर कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। हमारी राय में इस बारे में आपको अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए।
इन सबके अलावा टाटा मोटर्स ने कोरोना बचाव कार्यों में लगे फ्रटलाइन वॉरियर्स के लिए एक स्पेशल डिस्काउंट स्कीम भी निकाली है, जिसमें हेल्थ वर्कर्स टाटा कारों की खरीद पर कुल 45,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यह स्कीम टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन ईवी को छोड़कर कंपनी की सभी कारों पर मान्य है। टाटा मोटस ने देश में करीब 200 डीलरशिप और 300 वर्कशॉप फिर से शुरू कर दी है। जल्द ही कंपनी अपने दूसरे ऑपरेशंस भी शुरू कर देगी।
यह भी पढ़ें : अब नई टाटा हैरियर और अल्ट्रोज को खरीद सकेंगे ऑनलाइन, घर पर मिलेगी कार की डिलीवरी
टाटा टिगॉर पर अपना कमेंट लिखें
I can read some news special offers for corona warriars please detail if correct