• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन बनी भारत की पहली 4 तरह के फ्यूल ऑप्शन वाली कार

प्रकाशित: सितंबर 26, 2024 04:27 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 629 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon is the only car in India to be offered with four fuel options

हाल ही में टाटा नेक्सन एसयूवी के सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इस अपडेट के साथ नेक्सन भारत की एकमात्र ऐसी कार बन गई है जिसमें पेट्रोल,डीजल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके हर पावरट्रेन ऑप्शंस के स्पेसिफिकेशंस पर डालिए एक नजर:

पावरट्रेन ऑप्शंस

Tata Nexon 2023 6-speed Manual Transmission

नेंक्सन के आईसीई वर्जन के इंजन ऑप्शंस पर डालिए एक नजर:

फ्यूल टाइप 

पेट्रोल 

सीएनजी 

डीजल

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल+सीएनजी

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

100 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन, एएमटी = स्वचालित मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी = डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एटी = टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Tata Nexon EV

अब डालिए नजर नेक्सन ईवी के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

 

मीडियम रेंज 

लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक 

30 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

45 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या 

1

1

1

पावर 

129 पीएस

143 पीएस

143 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

215 एनएम

215 एनएम

एमआईडीसी क्लेम्ड रेंज

325 किलोमीटर

465 किलोमीटर

485 किलोमीटर

सी75 रेंज

210-230 किलोमीटर

290-310 किलोमीटर

330-375 किलोमीटर

जैसा कि हम देख सकते हैं टाटा नेक्सन ईवी में तीन बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। टाटा मोटर्स की ओर से कस्टमर्स को इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 75 प्रतिशत बताई गई है। इसकी टॉप स्पीउ 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 250 किलो तक का लोड ले सकती है। 

कीमत और मुकाबला

Tata Nexon

टाटा नेक्सन आईसीई मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और रेनो काइगर से है। इसके अलावा इसे टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

दूसरी तरफ टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 14.59 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा सीएनजी और मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी से है। 

टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा कर्व ईवी और एमजी विंडसर ईवी से भी है। स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर एमजी जेडएस ईवी के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience