अक्टूबर 2023 सब-4 मीटर एसयूवी सेल्स रिपोर्टः मारुति ब्रेजा को पछाड़ फिर टॉप पर रही टाटा नेक्सन, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: नवंबर 10, 2023 11:56 am । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 779 Views
  • Write a कमेंट

फेस्टिव सीजन पर किआ सोनेट की मासिक सेल्स ग्रोथ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है

Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue

अक्टूबर 2023 में फेस्टिव सीजन के मौके पर सब-4 मीटर एसयूवी कारों की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई है, हालांकि यह उतनी भी ज्यादा नहीं थी जितनी की कंपनियां उम्मीदें कर रही थी। हर बार की तरह टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा सेल्स चार्ट में टॉप पर है और इन दोनों ने पिछले महीने 16,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। यहां देखिए अक्टूबर में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी:

 

अक्टूबर 2023

सितंबर 2023

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

टाटा नेक्सन

16887

15325

10.19

28.44

26.12

2.32

13163

मारुति ब्रेजा

16050

15001

6.99

27.03

18.86

8.17

13655

हुंडई वेन्यू

11581

12204

-5.1

19.5

18.19

1.31

10893

किआ सोनेट

6493

4984

30.27

10.93

14.44

-3.51

6511

महिंद्रा एक्सयूवी300

4865

4961

-1.93

8.19

11.92

-3.73

4961

निसान मैग्नाइट

2573

2454

4.84

4.33

5.34

-1.01

2487

रेनो काइगर

912

980

-6.93

1.53

5.09

-3.56

1279

कुल

59361

55909

6.17

 

 

 

 

  • अक्टूबर 2023 में टाटा नेक्सन की मासिक ग्रोथ 10 प्रतिशत से ज्यादा रही। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी कुल बिक्री में टाटा नेक्सन ईवी की सेल्स भी शामिल है। बिक्री के आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि नई नेक्सन को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

  • मारुति ब्रेजा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिसकी पिछले महीने 16,050 यूनिट बिकी। ब्रेजा की मासिक ग्रोथ 7 प्रतिशत से कम रही, जबकि सालाना ग्रोथ 8 प्रतिशत से ज्यादा थी। वर्तमान में इसका मार्केट शेयर 27 प्रतिशत है।

  • हुंडई वेन्यू इस सेगमेंट में तीसरी और आखिरी कार है जिसने पिछले महीने 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। हालांकि इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। किआ सोनेट करीब 6500 यूनिट बिक्री के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है। सोनेट की मासिक ग्रोथ अक्टूबर 2023 में 30 प्रतिशत से ज्यादा रही।

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 की पिछले महीने 5,000 से कम यूनिट बिकी। इसकी मासिक और सालाना दोनों सेल्स में कमी आई है।

  • निसान मैग्नाइट की मासिक सेल्स ग्रोथ अक्टूबर में 5 प्रतिशत के करीब रही। पिछले महीने इसकी 2500 से ज्यादा यूनिट बिकी। वहीं रेनो काइगर की अक्टूबर में भी 1,000 से कम यूनिट बिकी और इसकी मासिक सेल्स में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

  • ओवरऑल देखा जाए तो सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मासिक ग्रोथ 6 प्रतिशत से ज्यादा रही है।

यह भी देखेंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience