• English
    • Login / Register

    टाटा नेक्सन और टाटा पंच बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार

    संशोधित: अप्रैल 16, 2024 11:26 am | सोनू | टाटा नेक्सन

    • 225 Views
    • Write a कमेंट

    Tata Nexon and Punch were the best-selling SUVs in India in FY23-24

    अगर आप उन व्यक्तियों में से है जो लगातार भारत के कार बाजार की सेल्स रिपोर्ट जांचते रहते हैं तो आपको पता होगा कि पिछले कुछ वर्षों में टाटा नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही। अब टाटा ने खुलासा किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नेक्सन फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ी रही। नेक्सन के बाद टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।

    नोटः इन दोनों मॉडल्स की बिक्री में इनके इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा नेक्सन.ईवी और टाटा पंच ईवी की सेल्स भी शामिल है।

    सेल्स रिपोर्ट

     

    टाटा नेक्सन

    टाटा पंच

    2021-22

    124130

    52716

    2022-23

    172138

    133819

    2023-24

    171697

    170076

    ऊपर दिखाई गई टेबल में इन दोनों टाटा एसयूवी की सालाना सेल्स है। हालांकि टाटा ने इलेक्ट्रिक वर्जन के सही नंबर नहीं बताए हैं, लेकिन यह खुलासा जरूर किया है कि 2023-24 में नेक्सन की कुल बिक्री में नेक्सन ईवी की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत थी। वहीं जनवरी से मार्च 2024 के बीच पंच की ओवरऑल सेल्स में पंच ईवी का योगदान 16 प्रतिशत रहा।

    Tata Nexon was India's best-selling SUV in the last few years

    वित्तीय वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में इन दोनों एसयूवी की डिमांड सबसे ज्यादा रही। जनवरी 2024 में टाटा ने नेक्सन की 17,000 से यूनिट डिस्पैच की, वहीं फरवरी 2024 में पंच की 18,438 यूनिट डिलीवर की गई।

    यह भी पढ़ें: स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    टाटा नेक्सन और पंचः संक्षिप्त विवरण

    Tata Nexon

    टाटा नेक्सन को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था और इसे अब तक दो मिडलाइफ अपडेट मिल चुके हैं, जिनमें पहला 2020 की शुरुआत में और दूसरा सितंबर 2023 में मिला था। इसके लेटेस्ट मॉडल को शार्प लुक और कई जरूरी फीचर के साथ पेश किया गया है, जिनमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और छह एयरबैग शामिल है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दो नए ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए हैं जिनमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है।

    Tata Nexon EV

    कुछ ऐसे ही डिजाइन और फीचर अपडेट नेक्सन ईवी को भी दिए गए हैं, जिसे 2023 में पहला बड़ा अपडेट दिया गया था। हालांकि इसमें नई हैरियर और सफारी वाली बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 465 किलोमीटर बताई गई है।

    Tata Punch
    Tata Punch EV

    वहीं दूसरी ओर पंच कार का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 की शुरूआत में उतारा गया था। पंच ईवी भी फीचर लोडेड कार है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर शामिल हैं। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर बताई गई है। पंच आईसीई वर्जन को भी जल्द फेसलिफ्ट अपडेट दिया जाना है। इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    टाटा नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये के बीच है, जबकि नेक्सन ईवी की प्राइस 14.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं दूसरी और टाटा पंच कार की प्राइस 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि टाटा पंच.ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.49 लाख रुपये तक जाती है।

    नेक्सन कार का मुकाबला किया सोनेट, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से है, वहीं नेक्सन ईवी का कंपेरिजन महिन्द्रा एक्सयूवी400 से है। पंच की टक्कर हुंडई एक्सटर से है जबकि पंच ईवी का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience