टाटा की कारें सितंबर से होंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: अगस्त 03, 2021 06:44 pm । स्तुति । टाटा सफारी 2021-2023
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि वह अपने सभी कारों की कीमतों में इज़ाफ़ा करेगी। नई कीमतें 1 सितंबर 2021 से लागू होंगी। कंपनी औसत 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, जो वेरिएंट और मॉडल वाइज अलग-अलग होंगी।
सभी मौजूदा कीमतें 31 अगस्त तक ही मान्य होंगी।
इससे पहले कंपनी ने जुलाई में घोषणा की थी वह अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाएगी, ऐसे में यह घोषणा बिलकुल भी चौंकाने वाली नहीं है। मारुति और होंडा जैसी कंपनियां भी रॉ मैटेरियल की प्राइस बढ़ने के कारण अपने मॉडल्स की कीमतों में इज़ाफा कर चुकी है।
कंपनी के मौजूदा लाइनअप में टियागो, टिगॉर, अल्ट्रोज़, नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी जैसी कारें शामिल हैं। फ्लीट ऑपरेटर्स 'एक्सप्रेस टी' को भी खरीद सकते हैं, यह कंपनी का एकमात्र मॉडल है जिसकी प्राइस में इजाफा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो एनआरजी का स्टॉक पहुंचने लगा डीलरशिप्स पर,4 अगस्त को होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful