12 हजार रूपए तक महंगी हुई टाटा की कारें
प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2016 04:13 pm । alshaar
- 13 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की सभी कारें 12,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। कंपनी ने बीते हफ्ते ही दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
मूल्य वृद्धि का असर 2.15 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने वाली टाटा नैनो से लेकर 16.3 लाख रूपए की टाटा आरिया तक पर पड़ा है। कंपनी ने टाटा टियागो के दाम भी बढ़ा दिए हैं। टाटा टियागो को काफी पसंद किया जा रहा है और इस कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
टियागो के अलावा कंपनी हैक्सा के लॉन्च पर भी ध्यान दे रही है। आरिया की जगह लेने वाली हैक्सा से कंपनी को अच्छी सफलता की उम्मीद है। इसका मुकाबला प्रमुख तौर पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट) मयंक परीक ने कहा, 'हमने सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ज़िंक, स्टील और अन्य सामान के दाम बढ़ने की वजह से हमें ये फैसला लेना पड़ा।'
टाटा मोटर्स के अलावा बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी सभी कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में 1 फीसदी का इज़ाफा किया था। वहीं, अगस्त महीने में ह्युंडई और मारुति सुजुकी ने भी करीब 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।