• English
  • Login / Register

टाटा दिवाली ऑफर: अक्टूबर में हैरियर, नेक्सन, टियागो और टिगॉर पर कीजिए 65,000 रुपये तक की बचत

प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2020 10:39 am । सोनू

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट
  • टियागो पर कंपनी 25,000 रुपये जबकि टिगॉर पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
  • नेक्सन डीजल पर सबसे कम 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • हैरियर के डार्क एडिशन और एक्सजेड प्लस व एक्सजेडए प्लस वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • टाटा की मिड-साइज एसयूवी पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • सभी कार डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक मान्य है।

Tata Diwali Offers: Benefits Of Up To Rs 65,000 On Harrier, Nexon, Tigor And Tiago In October 2020

अगर आप इस महीने नई टाटा कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अक्टूबर में टाटा अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर टियागो हैचबैक, टिगॉर सेडान, नेक्सन डीजल वेरिएंट और हैरियर मिड-साइज एसयूवी पर ही मान्य है।

टाटा कार डिस्काउंट ऑफर की पूरी जानकारी यहां देखेंः-

मॉडल

कुल बचत

टियागो

25,000 रुपये

टिगॉर

30,000 रुपये

हैरियर (डार्क एडिशन, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ को छोड़कर)

65,000 रुपये

हैरियर (डार्क एडिशन, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+)

40,000 रुपये

नेक्सन डीजल

15,000 रुपये

यह भी पढ़ें : इस महीने मारुति की इन गाड़ियों पर मिल रही है 55,000 रुपये तक की छूट

Tata Harrier Dark Edition Becomes More Affordable, Launched In XT Trim At Rs 16.50 Lakh

  • टाटा के फ्लैगशिप मॉडल हैरियर पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके टॉप मॉडल एक्सजेड+, एक्सजेडए+ और डार्क एडिशन पर ग्राहक 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं जबकि अन्य वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • नेक्सन के डीजल वेरिएंट्स पर ही यह छूट मिल रही है।
  • टाटा की एंट्री-लेवल कार टियागो पर ग्राहक 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं जबकि टिगॉर पर कंपनी 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ये दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है और दोनों में एक समान इंजन दिया गया है। टियागो की प्राइस 4.70 लाख से 6.74 लाख रुपये जबकि टिगॉर की कीमत 5.39 लाख से 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • ग्राहक 31 अक्टूबर 2020 तक टाटा की कार खरीदकर इस डिस्काउंट स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
  • टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

Tata Diwali Offers: Benefits Of Up To Rs 65,000 On Harrier, Nexon, Tigor And Tiago In October 2020

  • जल्द ही कंपनी यहां कुछ नई कारें ग्रेविटास, अल्ट्रोज टर्बो और बीएस6 हेक्सा को भी लॉन्च करने वाली है।

यह भी पढ़ें : इस महीने रेनो क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर पाएं 70,000 रुपए तक के फायदे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience