Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा कर्व की बुकिंग शुरू, 12 सितंबर से मिलेगी कार की डिलीवरी

प्रकाशित: सितंबर 02, 2024 05:07 pm । सोनूटाटा कर्व

कर्व एसयूवी-कूपे को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

  • टाटा कर्व एसयूवी-कूपे की बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

  • कर्व कार की डिलीवरी 12 सितंबर से मिलेगी।

  • यह चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है।

  • इसमें दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन की चॉइस दी गई है।

  • इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है जो 31 अक्टूबर तक बुकिंग होने वाली यूनिट्स के लिए मान्य है।

टाटा कर्व एसयूवी-कूपे भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरुआती प्राइस 10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। टाटा ने इस एसयूवी-कूपे कार को चार वेरिएंट्स और तीन इंजन में पेश किया है। इच्छुक ग्राहक अब टाटा कर्व को ऑफिशियली बुक करवा सकते हैं, जबकि इसकी डिलीवरी 12 सितंबर से दी जाएगी। टाटा कर्व की इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल 31 अक्टूबर तक बुकिंग होने वाली यूनिट्स के लिए मान्य रहेगी।

अगर आप 2024 टाटा कर्व को बुक कराने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

टाटा कर्व: डिजाइन

टाटा कर्व का डिजाइन काफी यूनीक है। इसमें एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल के साथ स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इसे रेगुलर एसयूवी से अलग दिखाती है। अन्य हाइलाइट्स में हैरियर जैसी ग्रिल, आगे और पीछे कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स, और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल है। कर्व में लाइट के साथ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं और इस फीचर वाली यह पहली टाटा कार है।

टाटा कर्व: इंटीरियर और फीचर

टाटा कर्व का डैशबोर्ड नेक्सन कार से मिलता-जुलता है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड कंट्रोल्स दिए गए हैं। वहीं 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील हैरियर और सफारी से लिया गया है।

कर्व की फीचर लिस्ट में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स शामिल है।

सुरक्षा के लिए टाटा कर्व में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टाटा कर्व: इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व तीन इंजन ऑप्शन: दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल में उपलब्ध है। यहां देखिए इसके सभी इंजन के स्पेसिफिकेशन:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल (नया)

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

125 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

225 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

टाटा ने कर्व के साथ नए 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन का डेब्यू किया है। सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट Vs टाटा कर्व: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

टाटा कर्व: प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसके टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। कर्व कार का सीधा मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से है। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से ज्यादा स्टाइलिश कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

N
nandkishor
Nov 20, 2024, 6:24:26 PM

Curvv booked on 10/09/2024, want to know the status of delivery

C
chandan m
Sep 2, 2024, 5:52:40 PM

When is the Tata going to reveal the higher-end automatic variant’s pricing list??

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत