टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: फरवरी 03, 2023 07:34 pm । भानु । टाटा टियागो ईवी
- 1632 व्यूज़
- Write a कमेंट
देशभर में टाटा ने टियागो ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके पहले बैच के तहत 2000 यूनिट्स को देश के 133 शहरों में डिलीवर कर दिया गया है। एक ही दिन में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 10,000 बुकिंग मिल चुकी थी और बताया गया है कि अब तक इसे 20,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा भी मिल चुका है।
लॉन्च के समय टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई थी। हालांकि ये कीमत इसे बुक कराने वाले पहले 20,000 ग्राहकों के लिए ही लागू थी और इसकी नई कीमत से फिलहाल पर्दा उठाया जाना बाकी है।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी Vs टियागो सीएनजी : रोजाना ड्राइविंग के हिसाब से कौनसी कार करेगी पैसों की ज्यादा बचत, जानिए यहां
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक: 19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देती है। इसके 19.2 केडब्ल्यूएच बैट्री वाले वर्जन की रेंज 250 किलोमीटर है , जबकि 24 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक वाले वर्जन की रेंज 315 किलोमीटर है। टियागो इलेक्ट्रिक चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं।
कुछ ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स और एक्सटीरियर शेड्स को छोड़ दें तो टियागो ईवी अपने आईसीई वर्जन से बिल्कुल भी अलग नजर नहीं आती है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी का कौनसा वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा, जानिये यहां
फिलहाल तो इसके मुकाबले में कोई दूसरी कार मौजूद नहीं है मगर जल्द ही इसके मुकाबले में सिट्रोएन ईसी3 लॉन्च होगी। इसके अलावा ये अपने सेडान वर्जन टाटा टिगॉर ईवी से काफी अफोर्डेबल साबित होगी।
- Renew Tata Tiago EV Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful