टाटा अल्ट्रोज टर्बो 13 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2020 07:05 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 7.3K Views
- Write a कमेंट
- टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 110पीएस पावर वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- इसमें मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
- यह रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
टाटा मोटर्स 13 जनवरी 2021 को ‘अल्ट्रोज मीडिया इवेंट’ का आयोजन कर रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस दिन टाटा अल्ट्रोज टर्बो (tata altroz turbo) को लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को कई कार नए ब्लू कलर शेड में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई आई20 टर्बो और फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई से होगा, ये दोनों ही टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार हैं।
कुछ समय पहले इससे जुड़े कुछ आरटीओ डॉक्युमेंट लीक हुए थे जिनके अनुसार अल्ट्रोज टर्बो चार वेरिएंट एक्सटी, एक्सटी (ओ), एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में मिलेगी। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज कार छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध है।
आरटीओ के दस्तावेजों के अनुसार इस अपकमिंग टाटा कार में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
यह भी पढ़ें : इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैरियर पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट
जिनेवा मोटर शो 2019 में कंपनी ने अल्ट्रोज टर्बो को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ शोकेस किया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है।
इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलंप, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 16 इंच अलॉय व्हील और रियर पाकिंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। टर्बो वेरिएंट और रेगुलर वेरिएंट में अतंर नए ब्लू शेड और टर्बो बैजिंग का होगा।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टाटा अल्ट्रोज टर्बो रेगुलर अल्ट्रोज से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। इसके रेगुलर मॉडल की प्राइस 7.99 लाख से 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस