टाटा अल्ट्रोज के बढ़े दाम, 15,000 रुपये तक महंगी हुई ये कार
प्रकाशित: अगस्त 12, 2020 05:27 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 5.6K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की प्राइस में इजाफा किया है, जिसके चलते यह कार 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के किस वेरिएंट की प्राइस कितनी बढ़ी है, ये जानेंगे यहांः-
पेट्रोल
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
|
एक्सई |
5.29 लाख रुपये |
5.44 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सएम |
6.15 लाख रुपये |
6.30 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सटी |
6.84 लाख रुपये |
6.99 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सजेड |
7.44 लाख रुपये |
7.59 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सजेड (ओ) |
7.69 लाख रुपये |
7.75 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
डीजल
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
|
एक्सई |
6.99 लाख रुपये |
6.99 लाख रुपये |
- |
एक्सएम |
7.75 लाख रुपये |
7.90 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सटी |
8.44 लाख रुपये |
8.59 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सजेड |
9.04 लाख रुपये |
9.19 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
एक्सजेड (ओ) |
9.29 लाख रुपये |
9.35 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
टाटा अल्ट्रोज पट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अल्ट्रोज डीजल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वर्तमान में यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें : स्पेस कंपेरिजन: टाटा अल्ट्रोज Vs मारुति बलेनो Vs हुंडई एलीट आई20 Vs फोक्सवैगन पोलो
टाटा की इस 5-सीटर कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। अल्ट्रोज में कोई भी सेगमेंट फर्स्ट फीचर नहीं दिया गया है, लेकिन फिर भी इस कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, फोक्सवैगन पोलो और टोयोटा ग्लैंजा से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में होंडा जैज का फेसलिफ्ट वर्जन भी आने वाला है।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा एचबीएक्स, जानिए कब तक होगी लॉन्च