टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो की प्री-बुकिंग हुई शुरू, अब टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे कस्टमर्स
प्रकाशित: जनवरी 13, 2021 07:08 pm । भानु । टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 6.5K Views
- Write a कमेंट
- 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कराया जा सकता है इस कार को
- 14 जनवरी से शुरू की गई है इसकी टेस्ट ड्राइव
- 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी ये कार जो देगा 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क
- कॉस्मैटिक अपडेट्स और कुछ नए फीचर्स के साथ आएगी ये कार
टाटा अल्ट्रोज का पावरफुल वर्जन आईटर्बो इस महीने के आखिर में लॉन्च होने जा रहा है। इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। डीलरशिप्स पर इस अपकमिंग कार की यूनिट्स 14 जनवरी से आना शुरू हो जाएगी और इसी दिन से ग्राहक इस टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे।
टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। टाटा अल्ट्रोज कार के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की तुलना में इसका टर्बो इंजन 24 पीएस की ज्यादा पावर और 27 एनएम का ज्यादा टॉर्क देगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिए जाने की भी बात कही जा रही थी मगर,टाटा मोटर्स ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
जहां टाटा अल्ट्रोज के मौजूदा नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले मॉडल में इको और सिटी नाम के ड्राइव मोड्स दिए गए हैं तो वहीं आईटर्बो में स्पोर्ट और सिटी मोड्स मिलेंगे। स्पोर्ट मोड पर गाड़ी चलाते वक्त 25 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क मिलेगी। इस कार के सस्पेंशन और हैंडलिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है मगर कुल मिलाकर इसका राइडिंग एक्सपीरियंस रेगुलर अल्ट्रोज जितना बैलेंस्ड ही होगा। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 11.9 सेकंड का समय लगेगा। एमआईडीसी साइकल के अनुसार आईटर्बो की फ्यूल इकोनॉमी 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर होगी।
अल्टरोज आईटर्बो में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट होंगे जिससे यह रेगुलर मॉडल से थोड़ी अलग नजर आएगी। इसके बूट लिड पर आईटर्बो बैजिंग दी जाएगी। आईटर्बो नए हर्बर ब्लू कलर शेड में मिलेगी। वहीं इसके केबिन में ड्यूल टोन ब्लैक और लाइट ग्रे कलर की थीम नजर आएगी। अल्ट्रोज में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन एक्सटी,एक्सजेड और नए टॉप वेरिएंट एक्सजेड प्लस वेरिएंट्स में मिलेगा। कुल मिलाकर अब अल्ट्रोज कुल 6 वेरिएंट्स एक्सई,एक्सएम,एक्सएम प्लस,एक्सटी,एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध होगी।
फीचर्स के तौर पर नए एक्सजेड प्लस वेरिएंट में लैदर सीट्स, ऑटो अप पावर विंडोज़, पर्सनलाइज्ड वॉलपेपर के लिए इंफोटेनमेंट में डूडल एप और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉट 3 वर्ड्स एप्लिकेशन और एक्सप्रेस कूल जैसे फीचर्स मिलेंगे।वहीं इसमें रेगुलर मॉडल वाले 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वायपर्स, रियर एसी वेंट्स, एंबिएंट लाइटिंग, रियर पार्किंग कैमरा,क्रूज कंट्रोल और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
उम्मीद है कि नई टाटा ऑल्ट्रोज आईटर्बो की प्राइस इसके रेगुलर पेट्रोल मॉडल्स के मुकाबले लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का कंपेरिजन हुंडई आई20 टर्बो और फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful