Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप कंपास बीएस6 की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, जानिए क्या जुड़ा इसमें खास

प्रकाशित: मार्च 19, 2020 04:33 pm । सोनू

जीप (Jeep) ने फरवरी 2020 में कंपास एसयूवी (Compass SUV) को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया था, अब कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इनमें से कुछ फीचर जीप कंपास बीएस6 (Jeep Compass BS6) के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए है। इंजन और फीचर्स अपग्रेड के चलते यह कार कितनी बदली, ये जानेंगे यहां:-

बीएस6 कंपास के सभी वेरिएंट में कंपनी ने इंजन स्टार्ट-स्टॉप को स्टैंडर्ड कर दिया है। जब आप ट्रैफिक में फंसे हो या फिर रेडलाइट सिग्नल पर गाड़ी रूकी तो यह फीचर इंजन को बंद कर देता है इससे फ्यूल की बचत होती है और कार ज्यादा माइलेज देती है। जैसे ही आप एक्सीलरेटर पर पैर रखते हैं कार का इंजन फिर से स्टार्ट हो जाता है। जीप कंपास के सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट में अब कंपनी ने क्रूज कंट्रोल को भी स्टैंडर्ड कर दिया है। यह फीचर कार के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट से मिलेगा। टॉप वेरिएंट कंपास लिमिटेड प्लस में नई डिजाइन के 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

जीप कंपास में बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर बीएस6 टर्बो इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है, इसकी पावर 173 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। जीप की कंपास एसयूवी में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और डीजल ऑल-व्हील-ड्राइव में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें : 2021 तक जीप उतारेगी मारुति विटारा ब्रेज़ा और टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर में कारें!

बीएस6 जीप कंपास की प्राइस 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है जो 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह हमने जीप कंपास ट्रेलहॉक को शामिल नहीं किया है, इसे कंपनी अलग प्रोडक्ट के तौर पर पेश कर रही है। जीप कंपास की वेरिएंट वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार है:-

पेट्रोल

बीएस6 कंपास

बीएस4 कंपास

अंतर

स्पोर्ट एमटी

-

15.60 लाख रुपये

-

स्पोर्ट प्लस एमटी

16.49 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये

50,000

लॉन्गिट्यूड (ओ) डीसीटी

19.69 लाख रुपये

19.19 लाख रुपये

50,000

लिमिटेड डीसीटी

-

19.96 लाख रुपये

-

लिमिटेड (ओ) डीसीटी

-

20.55 लाख रुपये

-

लिमिटेड प्लस डीसीटी

21.92 लाख रुपये

21.67 लाख रुपये

25,000

डीजल

बीएस6 कंपास

बीएस4 कंपास

अंतर

स्पोर्ट

-

16.61 लाख रुपये

-

स्पोर्ट प्लस

17.99 लाख रुपये

16.99 लाख रुपये

1 लाख रुपये

लॉन्गिट्यूड (ओ)

20.30 लाख रुपये

19.07 लाख रुपये

1.23 लाख रुपये

लिमिटेड

-

19.73 लाख रुपये

-

लिमिटेड (ओ)

-

20.22 लाख रुपये

-

लिमिटेड प्लस

22.43 लाख रुपये

21.33 लाख रुपये

1.10 लाख रुपये

लिमिटेड प्लस 4x4

24.21 लाख रुपये

23.11 लाख रुपये

1.10 लाख रुपये

लॉन्गिट्यूड 4x4 एटी

21.96 लाख रुपये

-

-

लिमिटेड प्लस 4x4 एटी

24.99 लाख रुपये

-

-

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में जीप कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, महिन्द्रा एक्सयूवी500 और नई फोक्सवैगन टी-रॉक से है।

यह भी पढ़ें : क्या लेनी चाहिए नई फोक्सवैगन टी-रॉक या जीप कंपास है बेहतर, जानिए यहां

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत