तस्वीरों के जरिए डालिए टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर पर एक नज़र
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। यह गाड़ी जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। फेसलिफ्ट नेक्सन पहले से एकदम नई नज़र आती है और इसका एक्सटीरियर व इंटीरियर लुक्स में अब काफी मॉडर्न लगता है। हम तस्वीरों के जरिए इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में बता चुके हैं, अब इमेज गैलरी के जरिए इसके एक्सटीरियर पर डालते हैं एक नज़र:
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई लगती है। आगे की तरफ इसमें पतली क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल दी गई है। दूसरी पेट्रोल-डीजल कारों की तरह ही इसका स्प्लिट एयर डैम सेटअप कन्वेंशनल ग्रिल के रूप में काम करता है। नई नेक्सन का लुक काफी हद तक टाटा कर्व्व से मिलता जुलता लगता है।
आगे की तरफ इसमें अब शार्प एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) मिलती हैं, जो वेलकम लाइट एनिमेशन फंक्शन को सपोर्ट करती हैं।
इसका स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप हैरियर ईवी से इंस्पायर्ड है और यह गाड़ी को ज्यादा मॉडर्न अपील देता नज़र आता है। फ्रंट पर इसमें ज्यादा दमदार बंपर भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल पर इसमें ज्यादा कोई नए बदलाव नहीं हुआ है। फर्क केवल इतना है कि इसमें एरोडायनामिक स्टाइल्ड 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
रियर साइड पर इसमें 'एक्स' लाइट सिग्नेचर के साथ नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई हैं जो वेलकम लाइट एनिमेशन फंक्शन के साथ आती हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी में रेगुलर नेक्सन के मुकाबले क्या कुछ मिलेगा अलग, जानिए यहां
इसमें नए डिज़ाइन का बूट लिड दिया गया है जो अब पहले से ज्यादा मोटा और दमदार लगता है।
रियर साइड पर दिया गया नया बंपर एकदम यूनीक है और इस पर रिवर्स लैंप मिलते हैं।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का सबसे कूल विज़ुअल एलिमेंट छिपा हुआ रियर वाइपर है, जिसे रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है।
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन के साथ छह कलर ऑप्शंस फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन, प्योर ग्रे, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट मिलेंगे।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में दो इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। जबकि, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से रहेगा। कंपनी नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी उतारेगी, जिसे भारत में शोकेस किया जा चुका है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस