Login or Register for best CarDekho experience
Login

सुज़ुकी जिम्नी से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2017 03:25 pm । raunakमारुति जिम्नी

सुज़ुकी की नई जिम्नी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कुछ समय पहले इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें सामने आई थी, अब इसके फीचर से जुड़ी नई जानकारियां सामने आईं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई जिम्नी को मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

नई सुज़ुकी जिम्नी को मॉर्डन डिजायन दिया गया है। इस में आगे की तरफ सर्कुलर हैडलैंप्स और साइड में चौड़े व्हील आर्च आएंगे। टेललैंप्स को रियर बंपर पर फिट किया गया है।

चौथी जनरेशन की जिम्नी का केबिन मारूति जिप्सी से प्रेरित है। इस में जिप्सी से मिलता-जुलता टू-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट को नई मारूति स्विफ्ट से और फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील को मारूति डिजायर से लिया गया है। इस में 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नई जिम्नी में मल्टीपल एयरबैग मिलेंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई जिम्नी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। पुराने मॉडल में 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा था। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा था, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करते थे। पुराने मॉडल की तरह नई जिम्नी को भी ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई जिम्नी को भारत में भी उतार सकती है। भारत में इसे जिप्सी की जगह उतारा जाएगा।

यह भी पढें : नई डिजायर से कितनी अलग और खास होगी नई स्विफ्ट

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत