कैमरे में कैद हुई किया निरो और स्पोर्टेज
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स ने भारत में अपनी कारों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में किया मोटर्स की दो कार निरो और स्पोर्टेज को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इन्हें अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश कर सकती है। भारत में किया मोटर्स की ऑफिशियल एंट्री साल 2019 में होगी।
किया निरो: यह कंपनी की नई पेशकश है। फिलहाल ये कार अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। किया निरो को हुंडई आयनिक वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। हुंडई आयनिक हाइब्रिड, प्लग-इन-हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में उपलब्ध है, जबकि किया निरो फिलहाल हाइब्रिड और प्लग-इन-हाइब्रिड अवतार में उपलब्ध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही निरो का भी इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जा सकता है।
भारत की तरह ब्रिटेन में भी राइट-हैंड-ड्राइव वाली कारें बिकती हैं। ब्रिटेन में उपलब्ध निरो हाइब्रिड में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 43.3 पीएस है जबकि दोनों की संयुक्त पावर 141 पीएस है। यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। यही पावर ब्रिटेन में उपलब्ध प्लग-इन-हाइब्रिड वर्जन की है।
निरो की लंबाई 4335 एमएम, चौड़ाई 1805 एमएम, ऊंचाई 1545 एमएम और व्हीलबेस 2700 एमएम है। लंबाई और चौड़ाई के मामले में यह हुंडई क्रेटा से बड़ी और ट्यूसॉन से छोटी है।
किया स्पोर्टेज: किया स्पोर्टेज को हुंडई ट्यूसॉन का मिला-जुला अवतार कह सकते हैं। ब्रिटेन में उपलब्ध किया स्पोर्ट्ज भारतीय ट्यूसॉन से 5 एमएम ज्यादा लंबी, 5 एमएम ज्यादा चौड़ी और 25 एमएम कम ऊंची है। दोनों का व्हीलबेस 2670 एमएम है। ब्रिटेन में उपलब्ध किया स्पोर्टेज में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां पर किया मोटर्स और भी कई कारें उतार सकती है। इस में रियो सेडान, हैचबैक और स्टोनिक एसयूवी शामिल है।