• English
    • Login / Register

    निसान और डैटसन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

    प्रकाशित: जून 02, 2017 06:23 pm । akas

    24 Views
    • Write a कमेंट

    निसान और डैटसन की कार खरीदने का विचार बना रहे लोगों के लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है, इन दोनों ही कंपनियों ने अपनी कारों पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर निकाला है, यह ऑफर केवल जून महीने के लिए ही मान्य है। आइए जानते है कि कौन सी कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट...

    निसान

    1. निसान टेरानो

    निसान, टेरानो के लिए 8.9 फीसदी इंटरेस्ट पर तीन साल की फाइनेंस सुविधा दे रही है। इसके अलावा 45000 रूपए का फ्री इंश्योरेंस, 25000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, और 10000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है, इन सब की कुल वैल्यू 80,000 रूपए है। निसान टेरानो की कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होकर 14.2 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

    2. निसान सनी

    सनी सेडान पर कंपनी 15000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसकी शुरूआती कीमत 6.99 लाख रूपए है।

    3. निसान माइक्रा / माइक्रा एक्टिव

    माइक्रा के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट है, माइक्रा और माइक्रा एक्टिव पर कंपनी 10000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, इसके अलावा इनके पुराने मॉडलों पर 25000 रूपए का फ्री इंश्योरेंस भी दिया जा रहा। कंपनी इन पर 8.99 फीसदी इंटरेस्ट की दर से तीन साल के लिए फायनेंस सुविधा भी मुहैया करवा रही है।

    डैटसन

    डैटसन की सभी कारों पर 8.99 फीसदी इंटरेस्ट दर से तीन साल की फायनेंस सुविधा मुहैया कराई जा रही है, इसके अलावा भी कई डिस्काउंट हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

    1. डैटसन गो

    डैटसन गो पर 12500 रूपए का फ्री इंश्योरेंस, 10000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी शुरूआती कीमत 3.3 लाख रूपए है।

    2. डैटसन गो प्लस

    गो प्लस पर 14000 रूपए का फ्री इंश्योरेंस दिया गया है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट डैटसन गो के बराबर है। इसकी शुरूआती कीमत 3.85 लाख रूपए है।

    3. डैटसन रेडी-गो

    रेडी-गो पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा, इस पर 11000 रूपए का फ्री इंश्योरेंस और 2000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आप ‘पिलर्स ऑफ इंडिया’ प्रोग्राम के तहत 6000 रूपए का डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 2.41 लाख रूपए है।

    यह भी पढें : फोर्ड की इन कारों पर मिल रहा है 30 हजार रूपए का डिस्काउंट

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience