स्कोडा-फोक्सवैगन उतारेगी बलेनो, एलीट आई20 और विटारा ब्रेज़ा की टक्कर में कारें 

प्रकाशित: फरवरी 04, 2020 10:54 am । nikhil

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया देश के विभिन्न पॉपुलर सेगमेंट में अपनी कारें उतारने की योजना में है। दोनों ब्रांड इंडिया 2.0 प्लान के तहत कॉम्पैक्ट सेडान और एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का काम करेंगी। वहीं, अगले चरण में ये अपना रुख सब-4 मीटर एसयूवी और हैचबैक पर केंद्रित करेगी, जिसे कंपनी ने इंडिया 3.0 प्लान कहा है।

 2021 Volkswagen Taigun Revealed, Will Take On Hyundai Creta & Kia SeltosSkoda Vision IN Concept Revealed. 2021 Production SUV To Take On Kia Seltos, Hyundai Creta

दोनों ब्रांड्स ने हाल ही में दो कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रमशः फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विज़न-इन से पर्दा उठाया है जिन्हे 2021 में लॉन्च किया जाएगा। इन कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान कारें भी लॉन्च करेगी। इन्हें 'एमक्यूबी-ए0 इन' प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इंडिया 3.0 प्लान के तहत उतारे जाने वाली हैचबैक और सब-4 मीटर एसयूवी कारों को भी इसी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।  

2019 Skoda Fabia

 2019 स्कोडा फाबिया

फोक्सवैगन द्वारा लॉन्च की जाने वाली हैचबैक कार, पोलो का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न होगी। जबकि, स्कोडा नई फाबिया को उतारेगी। ये दोनों कारें हुंडई एलीट आई20, मारुति बलेनो, होंडा जैज़ और टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देगी। इसके अलावा, दोनों कंपनियों द्वारा लॉन्च की जाने वाली सब-4 मीटर एसयूवी (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) का मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेज़ा और अपकमिंग किया क्यूवाईआई से होगा।

इन हैचबैक और सब-4 मीटर एसयूवी में भी फोक्सवैगन ग्रुप का नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा, इनके साथ सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। इंडिया 3.0 प्लान के तहत आने वाली इन कारों को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience