अब लीज पर भी मिलेंगी स्कोडा की कारें
प्रकाशित: मार्च 04, 2019 11:23 am । dhruv attri । स्कोडा रैपिड
- 254 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कार फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी अपनी सभी कारों को लीज़ पर देने की सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए स्कोडा ने जापानी कंपनी ऑरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एक करार किया है। यह कंपनी स्कोडा की कारों को लीज़ पर देने में मदद करेगी। स्कोडा की रैपिड, ऑक्टाविया, सुपर्ब और कोडिएक समेत सभी कारें अब लीज़ पर भी मिलेंगी।
शुरूआत में ये सुविधा देश के 8 शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में शुरू की जाएगी। इसके बाद स्कोडा अपने इंडिया 2.0 प्रॉजेक्ट के तहत पूरे देश में ये सुविधा शुरू कर देगी।
लीज पर मिलने वाली कारों के लिए कंपनी ने 19,856 रुपए किराया तय किया है। ग्राहक अपने निजी और कॉर्पोरेट उपयोग के लिए ये कारें लीज़ पर ले सकते हैं। लीज़ की अधिकतम सीमा 5 साल के लिए होगी। लीज़ पर मिलने वाली कारों के लिए आपको रोड टैक्स, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, टायर और बैट्री चेंज आदि के लिए अपनी जेब से कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा, ये सब कंपनी वहन करेगी।
यह भी पढें : स्कोडा कामिक Vs फॉक्सवैगन टी-क्रॉस, जानिए कौन है बेहतर