Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा इस साल के अंत तक देश के कई नए शहरों में खोलेगी अपने शोरूम

प्रकाशित: जुलाई 27, 2021 08:58 pm । स्तुतिस्कोडा कुशाक

  • स्कोडा सांगली, फरीदाबाद, नवसारी और पंचकुला जैसे शहरों में अपने शोरूम्स खोलेगी।
  • अगस्त 2021 तक स्कोडा की 100 से ज्यादा शहरों में उपस्थिति होगी और इसके 170 कस्टमर टच पॉइंट्स भी मौजूद होंगे जिनमें शोरूम और सर्विस सेंटर्स शामिल होंगे।
  • भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • कुशाक में 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए गए हैं।
  • इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्कोडा कुशाक की सफलता के बाद अब कंपनी ने अगस्त 2021 तक कई शहरों में अपने नए शोरूम खोलने की जानकारी दी है। अब कंपनी की देशभर में 100 से ज्यादा शहरों में उपस्थिति होगी और 170 कस्मटर टचपॉइंटस उपलब्ध होंगे जिनमें शोरूम्स और सर्विस सेंटर्स शामिल होंगे।

कंपनी ने 200 डीलरशिप एप्लिकेशंस रिसीव किए हैं जिनमें नए और मौजूदा डीलरों ने नए शोरूम खोलने के लिए अप्लाई किया है। यह सभी शोरूम अगले महीने से सांगली (महाराष्ट्र), भीलवाड़ा (राजस्थान), फरीदाबाद, पंचकूला (हरयाणा), नवसारी, वापी (गुजरात) और हरदोई (यूपी) जैसे शहरों में ओपन हो जाएंगे। 2022 के अंत तक स्कोडा के देशभर में 225 से ज्यादा टच पॉइंट्स हो जाएंगे।

स्कोडा कुशाक मार्केट में एंट्री लेने वाली लेटेस्ट कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है। इसकी प्राइस 10.49 लाख रुपए से शुरू होकर 17.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह गाड़ी कुल तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आती है।

कुशाक में 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक और हुंडई क्रेटा के कंपेरिजन में सामने आईं ये पांच अहम बातें, जानिए किस मामले में कौनसी गाड़ी है बेहतर

इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

सेगमेंट में स्कोडा कुशाक का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है।

यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3563 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

J
javed khan
Jul 28, 2021, 2:52:11 PM

ठीक है पर अपने को पसंद नहीं है ऐसा look

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत