• English
  • Login / Register

भारत में लॉन्च हुई स्कोडा रैपिड राइडर प्लस, कीमत 7.99 लाख रुपये

संशोधित: जुलाई 15, 2020 03:32 pm | स्तुति | स्कोडा रैपिड

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • राइडर प्लस को एंट्री-लेवल राइडर वेरिएंट के ऊपर पोज़िशन किया गया है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एमआईडी शामिल की गई है।
  • साइड पर इसमें डेकल्स और क्रोम गार्निश भी दी गई है।
  • राइडर की तुलना में राइडर प्लस की प्राइस 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
  • जो ग्राहक राइडर को बुक कर चुके हैं, वह राइडर प्लस में भी अपग्रेड कर सकते हैं।   

Skoda Rapid Rider Plus Launched At Rs 7.99 Lakh

बीएस6 स्कोडा रैपिड (BS6 Skoda Rapid) का एंट्री-लेवल वेरिएंट राइडर भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर रहा है। हालांकि, कंपनी ने ज्यादा डिमांड के चलते कुछ समय के लिए इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया है। ग्राहकों से अच्छा फीडबैक मिलने के बाद अब कंपनी ने रैपिड के राइडर प्लस वेरिएंट (Rider Plus) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कई अपडेटस के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी प्राइस 7.99 लाख रुपये रखी गई है, जो एंट्री लेवल वेरिएंट राइडर के मुकाबले 50,000 रुपय ज्यादा है।

राइडर प्लस में साइड पर नए डेकल्स दिए गए हैं और विन्डोज़ के आसपास क्रोम गार्निश का इस्तेमाल किया है। राइडर वेरिएंट के मुकाबले इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स जैसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिररलिंक सपोर्ट करने वाला 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किए गए हैं। इसमें पहले वाले ही कम्फर्ट फीचर्स जैसे फ्रंट और रियर साइड पर 12 वोल्ट पावर सॉकेट, रियर एसी वेंट्स, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग मिलने जारी हैं।

यह भी पढ़ें : ज्यादा डिमांड के चलते स्कोडा ने बंद की रैपिड राइडर की बुकिंग

Skoda Rapid Rider Plus Launched At Rs 7.99 Lakh

क्या इसकी ज्यादा कीमत वाजिब है? 

राइडर वेरिएंट की तुलना में इसकी 50,000 रुपये ज्यादा कीमत बिलकुल भी वाजिब नहीं लगती। इसमें थर्ड पार्टी इंफोटेनमेंट सिस्टम यानी बाहर से लगवाना ज्यादा किफायती विकल्प हो सकता था। हालांकि ये कहा जा सकता है कि इसके डैशबोर्ड पर लगे फैक्ट्री फिटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम की फिट व फिनिश क्वॉलिटी बाहर मार्केट से लगवाए जाने के मुकाबले अच्छी है। लेकिन, किसी भी तरह से इसमें दिए अतिरिक्त फीचर्स इसकी ज्यादा कीमत को सही नहीं ठहराते हैं। इस 5-सीटर कार में अब भी हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की कमी रखी गई है जो एक सुरक्षित व कम्फर्टेबल ड्राइविंग पोज़िशन के लिए बेहद जरूरी होती है।    

क्या यह नया वेरिएंट बेस वेरिएंट राइडर को रिप्लेस करेगा?

रैपिड राइडर प्लस वेरिएंट को एंट्री-लेवल वेरिएंट राइडर की जगह नहीं लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट को राइडर के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। यदि आपने रैपिड राइडर को बुक कर दिया है तो अब आप अपनी थोड़ी बहुत जेब ढीली करके राइडर प्लस वेरिएंट को भी खरीद सकते हैं। 

स्कोडा रैपिड में एकमात्र नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड की प्राइस 7.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला हुंडई वरना, टोयोटा यारिस, मारुति सुजुकी सियाज़, फोक्सवैगन वेंटो, चौथी व पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी से है। 

यह भी पढ़ें : स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

was this article helpful ?

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience