स्कोडा की कारों पर मिलेगी अब अतिरिक्त एक साल या 20,000 किलोमीटर की वारंटी

प्रकाशित: फरवरी 08, 2023 10:22 am । स्तुतिस्कोडा ऑक्टाविया

  • 350 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Superb, Octavia and Kodiaq

  • एनीटाइम वारंटी पैकेज के तहत अतिरिक्त एक-साल या 20,000 किलोमीटर का कवरेज शामिल है।
  • यह स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी के अतिरिक्त है, फिर चाहे मौजूदा वारंटी एक्सपायर क्यों ना हो गई हो।
  • स्कोडा अपनी कारों के साथ चार साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देती है।
  • एनीटाइम वारंटी स्कीम का इस्तेमाल करके व्हीकल के कवरेज को 8 साल या फिर 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

स्कोडा अपने ग्राहकों के लिए 'एनीटाइम वारंटी' पैकेज लेकर आई है जो ना सिर्फ नई स्कोडा कार को ही कवर करेगा, बल्कि यह पुरानी स्कोडा गाड़ियों जैसे कोडिएक (टीडीआई), सुपर्ब, ऑक्टाविया, येती और रैपिड के साथ भी मिल सकेगा। 'एनीटाइम वारंटी' से उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा जिनके पास कोई भी वारंटी पैक नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। ग्राहक इसे अपने मौजूदा वारंटी में भी जुड़वा सकते हैं।

Old Skoda Kodiaq

7 साल से कम या फिर 1.3 लाख किलोमीटर तक चल चुकी पुरानी स्कोडा कारों के साथ यह एनीटाइम वारंटी पैकेज दिया जा रहा है। यह वारंटी पैकेज 1 साल या फिर 20,000 किलोमीटर का है। एनीटाइम वारंटी स्कीम मौजूदा या एक्सटेंडेड दोनों वारंटी पर लागू होती है।

यह भी पढ़ें: जल्द स्कोडा लाएगी कुशाक एसयूवी का स्पेशल एडिशन, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास

Old Skoda Superb

स्कोडा अपनी सभी कारों के साथ चार साल या फिर 1,00,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी पहले से ही दे रही है। कंपनी के 'पीस ऑफ माइंड प्रोग्राम' के तहत इसे 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए पांचवें और छठे साल बढ़ाया भी जा सकता है। अब 'एनीटाइम वारंटी' पैकेज के साथ व्हीकल के कवरेज को 8 साल तक या फिर 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Skoda Octavia

स्कोडा का कहना है कि चाहे वारंटी स्टैंडर्ड या एक्सटेंडेड हो या फिर एनीटाइम वारंटी हो, अगर आप अपनी कार बेचते हैं तो नए ग्राहक को यह वारंटी स्कीम ट्रांसफर हो जाएगी।

Skoda Kodiaq

यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान मार्च 2023 से हो जाएंगी बंद, क्या नए अवतार में फिर से करेंगी वापसी?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience