स्कोडा की कारों पर मिलेगी अब अतिरिक्त एक साल या 20,000 किलोमीटर की वारंटी
प्रकाशित: फरवरी 08, 2023 10:22 am । स्तुति । स्कोडा ऑक्टाविया
- 350 Views
- Write a कमेंट
- एनीटाइम वारंटी पैकेज के तहत अतिरिक्त एक-साल या 20,000 किलोमीटर का कवरेज शामिल है।
- यह स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी के अतिरिक्त है, फिर चाहे मौजूदा वारंटी एक्सपायर क्यों ना हो गई हो।
- स्कोडा अपनी कारों के साथ चार साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देती है।
- एनीटाइम वारंटी स्कीम का इस्तेमाल करके व्हीकल के कवरेज को 8 साल या फिर 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
स्कोडा अपने ग्राहकों के लिए 'एनीटाइम वारंटी' पैकेज लेकर आई है जो ना सिर्फ नई स्कोडा कार को ही कवर करेगा, बल्कि यह पुरानी स्कोडा गाड़ियों जैसे कोडिएक (टीडीआई), सुपर्ब, ऑक्टाविया, येती और रैपिड के साथ भी मिल सकेगा। 'एनीटाइम वारंटी' से उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा जिनके पास कोई भी वारंटी पैक नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। ग्राहक इसे अपने मौजूदा वारंटी में भी जुड़वा सकते हैं।
7 साल से कम या फिर 1.3 लाख किलोमीटर तक चल चुकी पुरानी स्कोडा कारों के साथ यह एनीटाइम वारंटी पैकेज दिया जा रहा है। यह वारंटी पैकेज 1 साल या फिर 20,000 किलोमीटर का है। एनीटाइम वारंटी स्कीम मौजूदा या एक्सटेंडेड दोनों वारंटी पर लागू होती है।
यह भी पढ़ें: जल्द स्कोडा लाएगी कुशाक एसयूवी का स्पेशल एडिशन, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
स्कोडा अपनी सभी कारों के साथ चार साल या फिर 1,00,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी पहले से ही दे रही है। कंपनी के 'पीस ऑफ माइंड प्रोग्राम' के तहत इसे 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए पांचवें और छठे साल बढ़ाया भी जा सकता है। अब 'एनीटाइम वारंटी' पैकेज के साथ व्हीकल के कवरेज को 8 साल तक या फिर 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
स्कोडा का कहना है कि चाहे वारंटी स्टैंडर्ड या एक्सटेंडेड हो या फिर एनीटाइम वारंटी हो, अगर आप अपनी कार बेचते हैं तो नए ग्राहक को यह वारंटी स्कीम ट्रांसफर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान मार्च 2023 से हो जाएंगी बंद, क्या नए अवतार में फिर से करेंगी वापसी?