• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक vs मारुति ब्रेजा vs टाटा नेक्सन vs किआ सोनेट vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2024 12:15 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 820 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक की कीमत टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप मॉडल से एक लाख रुपये से ज्यादा कम है

स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की एंट्री लेवल कार है, जिसे हाल ही में 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) की शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया है। स्कोडा कायलाक का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है। ऐसे में हमनें कायलाक का प्राइस के मोर्चे पर इन सभी कार से कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

पेट्रोल मैनुअल

स्कोडा कायलाक

मारुति ब्रेजा

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

क्लासिक - 7.89 लाख रुपये

 

 

 

ई - 7.94 लाख रुपये

एमएक्स1 - 7.79 लाख रुपये

 

 

स्मार्ट (ओ) - 8 लाख रुपये

एचटीई - 8 लाख रुपये

 

 

 

एलएक्सआई - 8.34 लाख रुपये

 

एचटीई (ओ) - 8.32 लाख रुपये

ई प्लस - 8.23 लाख रुपये

 

 

 

स्मार्ट प्लस - 8.70 लाख रुपये

 

 

 

 

 

स्मार्ट प्लस एस - 9 लाख रुपये

एचटीके - 9.03 लाख रुपये

एस - 9.11 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

एमएक्स2 प्रो - 9.24 लाख रुपये

 

 

 

एचटीके (ओ) - 9.39 लाख रुपये

एस प्लस - 9.36 लाख रुपये

 

सिग्नेचर - 9.59 लाख रुपये

वीएक्सआई - 9.70 लाख रुपये

प्योर - 9.70 लाख रुपये

एचटीके टर्बो आईएमटी - 9.63 लाख रुपये

एस (ओ) - 9.89 लाख रुपये

एमएक्स3 - 9.74 लाख रुपये

 

 

प्योर एस - 10 लाख रुपये

एचटीके प्लस - 10.12 लाख रुपये

एस (ओ) प्लस - 10 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो - 9.99 लाख रुपये

 

 

 

 

एग्जीक्यूटिव टर्बो - 10 लाख रुपये

 

 

 

 

ग्रेविटी - 10.50 लाख रुपये

 

 

 

 

क्रिएटिव - 10.70 लाख रुपये

एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी - 10.75 लाख रुपये

एस(ओ) टर्बो - 10.75 लाख रुपये

एएक्स5 - 10.99 लाख रुपये

 

 

 

 

एसएक्स - 11.05 लाख रुपये

 

 

जेडएक्सआई - 11.15 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस - 11.20 लाख रुपये

ग्रेविटी टर्बो आईएमटी - 11.20 लाख रुपये

 

 

सिग्नेचर प्लस - 11.40 लाख रुपये

 

क्रिएटिव प्लस एस - 11.50 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

एचटीएक्स टर्बो आईएमटी - 11.72 लाख रुपये

एस (ओ) टर्बो - 11.86 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फियरलेस - 12.30 लाख रुपये

 

 

एएक्स5 एल टीजीडीआई - 12.24 लाख रुपये

 

जेडएक्सआई प्लस - 12.58 लाख रुपये

 

 

एसएक्स (ओ) टर्बो - 12.44 लाख रुपये

एएक्स7 टीजीडीआई - 12.49 लाख रुपये

प्रेस्टीज - 13.35 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

फियरलेस प्लस पीएस - 13.60 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

 

एएक्स7 एल टीजीडीआई - 13.99 लाख रुपये

टीजीडीआई - डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल

  • स्कोडा कायलाक के बेस मॉडल क्लासिक की प्राइस मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, और किआ सोनेट के बेस वेरिएंट से 45,000 रुपये तक कम है। हालांकि इसकी कीमत महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बेस मॉडल एमएक्स1 से 10,000 रुपये तक ज्यादा है।

  • मारुति की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की शुरुआती प्राइस सबसे ज्यादा 8.34 लाख रुपये है, जबकि इसके बाद टाटा नेक्सन और किआ महंगी है जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है।

  • कायलाक के टॉप मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपये है, जो टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से 64,000 रुपये तक कम है।

Skoda Kylaq Dashboard

  • कायलाक के मिड वेरिएंट सिग्नेचर की कीमत सोनेट के मिड वेरिएंट एचटीके टर्बो-आईएमटी से 4,000 रुपये ज्यादा महंगी है। कायलाक सिग्नेचर के मुकाबले सोनेट एचटीके में बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और रियरव्यू कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। वहीं कायलाक सिग्नेचर में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

  • स्कोडा कायलाक के टॉप मॉडल से नीचे वाले सिग्नेचर प्लस वेरिएंट की कीमत टाटा नेक्सन के मिड वेरिएंट क्रिएटिव प्लस एस के करीब है, हालांकि क्रिएटिव प्लस वेरिएंट 10,000 रुपये ज्यादा महंगा है। नेक्सन क्रिएटिव प्लस में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे कुछ एडिशनल फीचर भी दिए गए हैं।

Skoda Kylaq front

  • कायलाक में 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • मारुति ब्रेजा में 103 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • वेन्यू और सोनेट में एक समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों कार में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि सोनेट में 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी ट्रांसमिशन मिलता है।

  • नेक्सन कार में 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके स्मार्ट वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 112 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 131 पीएस 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ का टीजीडीआई इंजन इस कंपेरिजन में सबसे पावरफुल है। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक के वेरिएंट वाइज इंजन-गियरबॉक्स व कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

पेट्रोल ऑटोमैटिक

स्कोडा कायलाक

मारुति ब्रेजा

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

 

 

स्मार्ट प्लस एएमटी - 9.50 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

 

एमएक्स2 प्रो एटी - 10.24 लाख रुपये

 

 

प्योर एएमटी - 10.40 लाख रुपये

 

 

 

सिग्नेचर एटी - 10.59 लाख रुपये

 

प्योर एस एएमटी - 10.70 लाख रुपये

 

 

 

 

वीएक्सआई एटी - 11.10 लाख रुपये

 

 

 

एमएक्स3 एटी - 11.24 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव एएमटी - 11.40 लाख रुपये

 

 

एमएक्स3 प्रो एटी - 11.49 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव प्लस एएमटी - 11.90 लाख रुपये

 

एस(ओ) टर्बो डीसीटी - 11.86 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव डीसीटी - 11.90 लाख रुपये

 

 

 

 

 

क्रिएटिवप्लस एस एएमटी - 12.20 लाख रुपये

 

 

 

सिग्नेचर प्लस एटी - 12.40 लाख रुपये

जेडएक्सआई एटी - 12.55 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस डीसीटी - 12.40 लाख रुपये

एचटीएक्स टर्बो डीसीटी - 12.51 लाख रुपये

 

एएक्स5 पेट्रोल एटी - 12.49 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव प्लस एस डीसीटी - 12.90 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी - 13.23 लाख रुपये

 

 

 

फियरलेस डीसीटी - 13.50 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

जीटीएक्स टर्बो - 13.72 लाख रुपये

 

एएक्स5 एल टीजीडीआई - 13.74 लाख रुपये

 

जेडएक्सआई प्लस एटी - 13.98 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स7 टीजीडीआई - 13.99 लाख रुपये

प्रेस्टीज एटी - 14.40 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

फियरलेस प्लस पीएस डीसीटी - 14.80 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

जीटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी - 14.82 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

एएक्स7 एल टीजीडीआई - 15.49 लाख रुपये

एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

  • ऊपर बताई सभी छह कार में से टाटा नेक्सन ऑटोमैटिक की शुरूआती प्राइस सबसे कम 9.5 लाख रुपये है।

  • कायलाक टॉप मॉडल की कीमत सबसे कम 14.40 लाख रुपये है जो दूसरी कारों के टॉप वेरिएंट से 1 लाख रुपये से ज्यादा सस्ता है।

  • स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

  • टाटा नेक्सन में 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

  • वेन्यू और सोनेट में 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शन भी दिया गया है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience